जशपुर: कोरोनाकाल में आपदा को अवसर में बदलकर फायदा उठाते आपने कई व्यापारियों को देखा होगा, लेकिन जशपुर जिले के छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा (Chhattisgarh Jharkhand border) लोदाम चेकपोस्ट (Lodam Checkpost) तैनात पुलिस के अधिकारी छत्तीसगढ़ आने वालों से कोरोना रिपोर्ट नहीं होने की एवज में 200 रुपये की अवैध वसूली (Illegal recovery) करने में लगे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Video viral) हो रहा है. मामला सामने आते ही ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर रामेश्वर शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है. कोटवार को भी हटा दिया गया है.
जिले से लगने वाली झारखंड की सीमा की ओर से चेकपोस्ट बनाया गया है. जहां पुलिस विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के 72 घंटे के अंदर की कोरोना रिपोर्ट जांच की जाती है. रिपोर्ट नहीं होने पर कोरोना टेस्ट करवाया जाता है. रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही छत्तीसगढ़ में आने दिया जाता है. करंट टाइम के लिए उनके इलाके में भेज दिया जाता है. पुलिस विभाग सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वाहनों की जांच पड़ताल भी करती है.
जशपुर में लोगों की सुविधा के लिए 267 सामुदायिक और 16 हाईवे शौचालय तैयार
कोरोना रिपोर्ट न होने पर लिए जा रहे रुपये
लोदाम चेकपोस्ट पर पुलिस के सब इंस्पेक्टर रामेश्वर शुक्ला की भी ड्यूटी लगाई गई है. राजस्व आमला और स्वास्थ्यकर्मी चेकपोस्ट पर तैनात किए गए हैं. चेकपोस्ट से एक वीडियो सामने आया है. चेकपोस्ट पर तैनात सब इंस्पेक्टर रामेश्वर शुक्ला 200 लेने देने की बात कर रहे हैं. इसमें कोटवार भी शामिल है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कोरोना रिपोर्ट ना होने पर महिला जांच नहीं कराने के बदले कोटवार को 200 रुपये दे रही है. वीडियो में सब इंस्पेक्टर भी नजर आ रहे हैं.
कलेक्टर ने कार्रवाई के दिये निर्देश
वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए कोटवार को हटा दिया गया है. पुलिस अधीक्षक बालाजी राव को कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है.
जशपुर में हर रविवार को रहेगा total lockdown, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
एसपी ने किया निलंबित
जशपुर एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा के लोदाम में लॉकडाउन को लेकर चेकपोस्ट बनाया गया है. जहां पुलिस, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जशपुर पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर रामेश्वर शुक्ला की भी ड्यूटी लगाई गई थी. जिनके खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने उन्हें निलंबित कर दिया है और जांच की जा रही है.