जशपुर: जिले में शिक्षिका की लापरवाही की वजह से सर्पदंश की शिकार मासूम छात्राओं की मौत और छुट्टी मांगने पर बुखार से तड़प रहे मासूम की जमकर पिटाई करने के बाद अब शराब पीकर शिक्षक के स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है.
मामला कांसाबेल विकाखंड के ग्राम तुरंगखार के सरकारी स्कूल में एक शराबी शिक्षक बच्चों को पढ़ाना छोड़ शराब के नशे में धुत क्लास की टेबल पर सोता हुआ मिला.
- ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत की, जब जाकर शराब के नशे में चूर शिक्षक को नींद से जगाया. इस दौरान ग्रामीणों ने शिक्षक का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
- इस स्कूल में एक शिक्षिका और एक शिक्षक पदस्थ हैं. शिक्षिका फिलहाल मातृत्व अवकाश पर है और स्कूल की सारी जिम्मेदारी शिक्षक अजयदान मिंज पर है.
- अजयदान मिंज को शराब की लत है, जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण स्कूल पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने देखा कि शिक्षक पढ़ाना छोड़ क्लास में ही नशे में धुत होकर सो रहा है और बच्चे चुपचाप बैठे हैं.
- ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से शिक्षक को उठाया. ग्रामीणों ने नाराजगी इस बात को लेकर है कि 'अगर शिक्षक ही शराब के नशे में डूबा रहेगा तो बच्चों का भविष्य कैसा होगा. अगर शिक्षक नशेड़ी हुआ तो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे गलत आदतों के शिकार भी हो सकते हैं. ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
- दो दिन पहले ही केराडीह में भी शिक्षकों की ओर से बच्चों के साथ मारपीट करने ओर ग्राम टटकेना में शिक्षिका की लापरवाही की वजह से दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया था. हालांकि इस मामले में कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से आरोपी शिक्षका को निलंबित कर दिया था.
- जिला शिक्षा अधिकारी बीआर ध्रुव का कहना है कि उन्हें ETV भारत के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है. DEO ने कहा कि मामले की जांच कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- जिले के अलग-अलग हिस्सों से शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ के बाद से ही शिक्षकों की लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं इसमें सबसे अधिक मामले शराब पीकर स्कूल जाने और बिना सूचना गैरहाजिर रहने के हैं. हालांकि प्रशासन की ओर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.