ETV Bharat / state

जशपुर: अवैध रेत उत्खनन पर हंगामा, ग्रामीणों ने रेत ठेकेदार पर लगाए अवैध वसूली के आरोप - Illegal sand mining case in Jashpur

जशपुर में रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है. रेत से भरे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जिसके बाद गांव में हंगामे की स्थिति बन गई.

Uproar over illegal sand mining in Jashpur
अवैध रेत उत्खनन को लेकर हंगामा
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 9:27 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 10:35 PM IST

जशपुर: ग्राम जरिया में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर जमकर बवाल हुआ है. रेत का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान दोनों पक्ष आपस में एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे. स्थानीय ग्रामीण जहां रेत घाट का ठेका लेने वाले संचालक पर अवैध उगाही करने का आरोप लगा रहे थे, तो वहीं ठेकेदार ने अवैध उगाही की बात को खारिज कर दिया. लोगों का ये भी कहना है कि रोजाना 100 से अधिक ट्रैक्टर अवैध रेत के उत्खनन और ढुलाई के कार्य में लगे हुए हैं

अवैध रेत उत्खनन पर हंगामा
बता दें, ग्राम जरिया में पुलिस ने कुजरी नदी से अवैध उत्खनन कर रेत ला रहे दो ट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई की. इस कार्रवाई के विरोध में स्थानीय ग्रामीण सड़क पर उतर आए. ग्रामीण अरविन्द कुमार ने बताया कि रेत उत्खन्न के नाम पर कुछ लोग अवैध वसूली कर रहे हैं. उनका आरोप है कि ठेकेदार के गुर्गे दबंगई करते हुए रेत परिवहन में जुटे वाहन से वसूली करते हैं और मजदूरों को परेशान करते हैं. वहीं मौके पर पहुंचे भवन निर्माण सामग्री आपूर्तिकर्ता राहुल कुमार गुप्ता का कहना था कि सरकारी ठेके की आड़ में अवैध वसूली का कारोबार करीब तीन-चार महीने से चल रहा है. जब कोई वाहन चालक अवैध वसूली का विरोध करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाती है. उन्होंने बताया कि सड़क पर उतरे ग्रामीण इस अवैध वसूली को बंद किए जाने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- जशपुर: दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा पर बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी जंग, 7 साल बाद भी नहीं बन पाई प्रतिमा

नहीं हुई ठोस कार्रवाई

Tractor seized in Jashpur
ट्रैक्टर किया गया जब्त

रेत पट्टेदार शंभूनाथ दुबे का कहना था कि एनजीटी की ओर से 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदियों से रेत के उत्खनन पर प्रतिबंध लगाने के बाद रॉयल्टी नहीं काटी जा रही है और लोग कुजरी नदी में अवैध उत्खनन कर रहे हैं. साथ ही भारी पैमाने पर इसका परिवहन हो रहा है. उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत सिटी कोतवाली और मनोरा चौकी में की है. बावजूद इसके अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है. उन्होनें रायल्टी के नाम पर अवैध वसूली के ग्रामीणों के आरोप को खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें- जशपुर जिला अस्पताल में ट्रू-नॉट मशीन से होगी कोरोना जांच, एक घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस टीम की लें मदद

इस मामले में कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खनिज अधिकारी को निर्देश दिया गया है. अगर कोई भी वाहन बिना बीट पास के रेत का उत्खनन करता है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. खनिज अधिकारी को निर्देश में उन्होंने कहा है कि कार्रवाई करने में अगर पुलिस टीम की भी आवश्यकता पड़े तो उसे भी साथ लें.

जशपुर: ग्राम जरिया में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर जमकर बवाल हुआ है. रेत का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान दोनों पक्ष आपस में एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे. स्थानीय ग्रामीण जहां रेत घाट का ठेका लेने वाले संचालक पर अवैध उगाही करने का आरोप लगा रहे थे, तो वहीं ठेकेदार ने अवैध उगाही की बात को खारिज कर दिया. लोगों का ये भी कहना है कि रोजाना 100 से अधिक ट्रैक्टर अवैध रेत के उत्खनन और ढुलाई के कार्य में लगे हुए हैं

अवैध रेत उत्खनन पर हंगामा
बता दें, ग्राम जरिया में पुलिस ने कुजरी नदी से अवैध उत्खनन कर रेत ला रहे दो ट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई की. इस कार्रवाई के विरोध में स्थानीय ग्रामीण सड़क पर उतर आए. ग्रामीण अरविन्द कुमार ने बताया कि रेत उत्खन्न के नाम पर कुछ लोग अवैध वसूली कर रहे हैं. उनका आरोप है कि ठेकेदार के गुर्गे दबंगई करते हुए रेत परिवहन में जुटे वाहन से वसूली करते हैं और मजदूरों को परेशान करते हैं. वहीं मौके पर पहुंचे भवन निर्माण सामग्री आपूर्तिकर्ता राहुल कुमार गुप्ता का कहना था कि सरकारी ठेके की आड़ में अवैध वसूली का कारोबार करीब तीन-चार महीने से चल रहा है. जब कोई वाहन चालक अवैध वसूली का विरोध करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाती है. उन्होंने बताया कि सड़क पर उतरे ग्रामीण इस अवैध वसूली को बंद किए जाने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- जशपुर: दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा पर बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी जंग, 7 साल बाद भी नहीं बन पाई प्रतिमा

नहीं हुई ठोस कार्रवाई

Tractor seized in Jashpur
ट्रैक्टर किया गया जब्त

रेत पट्टेदार शंभूनाथ दुबे का कहना था कि एनजीटी की ओर से 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदियों से रेत के उत्खनन पर प्रतिबंध लगाने के बाद रॉयल्टी नहीं काटी जा रही है और लोग कुजरी नदी में अवैध उत्खनन कर रहे हैं. साथ ही भारी पैमाने पर इसका परिवहन हो रहा है. उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत सिटी कोतवाली और मनोरा चौकी में की है. बावजूद इसके अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है. उन्होनें रायल्टी के नाम पर अवैध वसूली के ग्रामीणों के आरोप को खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें- जशपुर जिला अस्पताल में ट्रू-नॉट मशीन से होगी कोरोना जांच, एक घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस टीम की लें मदद

इस मामले में कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खनिज अधिकारी को निर्देश दिया गया है. अगर कोई भी वाहन बिना बीट पास के रेत का उत्खनन करता है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. खनिज अधिकारी को निर्देश में उन्होंने कहा है कि कार्रवाई करने में अगर पुलिस टीम की भी आवश्यकता पड़े तो उसे भी साथ लें.

Last Updated : Sep 28, 2020, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.