जशपुर: ग्राम जरिया में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर जमकर बवाल हुआ है. रेत का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान दोनों पक्ष आपस में एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे. स्थानीय ग्रामीण जहां रेत घाट का ठेका लेने वाले संचालक पर अवैध उगाही करने का आरोप लगा रहे थे, तो वहीं ठेकेदार ने अवैध उगाही की बात को खारिज कर दिया. लोगों का ये भी कहना है कि रोजाना 100 से अधिक ट्रैक्टर अवैध रेत के उत्खनन और ढुलाई के कार्य में लगे हुए हैं
नहीं हुई ठोस कार्रवाई
![Tractor seized in Jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8974154_photo.jpg)
रेत पट्टेदार शंभूनाथ दुबे का कहना था कि एनजीटी की ओर से 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदियों से रेत के उत्खनन पर प्रतिबंध लगाने के बाद रॉयल्टी नहीं काटी जा रही है और लोग कुजरी नदी में अवैध उत्खनन कर रहे हैं. साथ ही भारी पैमाने पर इसका परिवहन हो रहा है. उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत सिटी कोतवाली और मनोरा चौकी में की है. बावजूद इसके अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है. उन्होनें रायल्टी के नाम पर अवैध वसूली के ग्रामीणों के आरोप को खारिज कर दिया.
ये भी पढ़ें- जशपुर जिला अस्पताल में ट्रू-नॉट मशीन से होगी कोरोना जांच, एक घंटे में मिलेगी रिपोर्ट
रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस टीम की लें मदद
इस मामले में कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खनिज अधिकारी को निर्देश दिया गया है. अगर कोई भी वाहन बिना बीट पास के रेत का उत्खनन करता है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. खनिज अधिकारी को निर्देश में उन्होंने कहा है कि कार्रवाई करने में अगर पुलिस टीम की भी आवश्यकता पड़े तो उसे भी साथ लें.