ETV Bharat / state

बघेल सरकार की सदबुद्धि के लिए जशपुर में कर्मचारियों ने भगवान जगन्नाथ से की आराधना - बघेल सरकार की सदबुद्धि

Unique protest in Jashpur छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं. आज हड़ताली कर्मचारियों ने जशपुर में भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की.Staff Officer Federation employees

Staff Officer Federation
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 7:36 PM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के हड़ताल के तीसरे दिन जशपुर जिला मुख्यालय में महाप्रभु जगन्नाथ जी को हड़तालियों ने याद किया. इस बीच कर्मचारियों ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर पत्थलगांव विकास खंड के कीर्तन मण्डली के कलाकारों ने फेडरेशन की ओर से पूजा अर्चना कर सरकार को अधिकारियों और कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए सद्बुद्धि की कामना की. इस दौरान ओडिशा की संस्कृति में धरना स्थल रंग गया.Staff Officer Federation employees

सरकारी काम पड़ा ठप: महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल 22 अगस्त से शुरू हुई है. जिसमें कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन समेत 96 कर्मचारी संगठनों ने जिला मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय में हल्लाबोल रहे हैं. इसकी वजह से प्रशासनिक और न्यायिक कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है.

कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: कोरिया में हड़ताल पर बैठे छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने निकाली बाइक रैली

ये है मांगें: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के महासचिव राजेश कुमार ने बताया कि फेडरेशन दो सूत्री मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलित है. इसमें केन्द्र के समान देय तिथि से 34 फीसद महंगाई भत्ता एरियर्स सहित सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता देने की मांग शामिल है. फेडरेशन के उमेश प्रधान ने कहा कि पिछले दिनों संगठन ने पांच दिनों के लिए हड़ताल किया था. तब अधिकारियों के साथ दो दौर की बातचीत में मांगों को माने जाने पर सहमति बन चुकी थी. बाद में 6 फीसद महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी हो गया.

इन विभागों पर पड़ सकता है असर: बता दें कि अधिकारी कर्मचारियों के हड़ताल का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. कलेक्टर कार्यालय, राजस्व विभाग, तहसील कार्यालय, जिला न्यायालय, लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कामकाज पर बुरी तरह प्रभाव पड़ा है.

जशपुर: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के हड़ताल के तीसरे दिन जशपुर जिला मुख्यालय में महाप्रभु जगन्नाथ जी को हड़तालियों ने याद किया. इस बीच कर्मचारियों ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर पत्थलगांव विकास खंड के कीर्तन मण्डली के कलाकारों ने फेडरेशन की ओर से पूजा अर्चना कर सरकार को अधिकारियों और कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए सद्बुद्धि की कामना की. इस दौरान ओडिशा की संस्कृति में धरना स्थल रंग गया.Staff Officer Federation employees

सरकारी काम पड़ा ठप: महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल 22 अगस्त से शुरू हुई है. जिसमें कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन समेत 96 कर्मचारी संगठनों ने जिला मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय में हल्लाबोल रहे हैं. इसकी वजह से प्रशासनिक और न्यायिक कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है.

कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: कोरिया में हड़ताल पर बैठे छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने निकाली बाइक रैली

ये है मांगें: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के महासचिव राजेश कुमार ने बताया कि फेडरेशन दो सूत्री मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलित है. इसमें केन्द्र के समान देय तिथि से 34 फीसद महंगाई भत्ता एरियर्स सहित सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता देने की मांग शामिल है. फेडरेशन के उमेश प्रधान ने कहा कि पिछले दिनों संगठन ने पांच दिनों के लिए हड़ताल किया था. तब अधिकारियों के साथ दो दौर की बातचीत में मांगों को माने जाने पर सहमति बन चुकी थी. बाद में 6 फीसद महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी हो गया.

इन विभागों पर पड़ सकता है असर: बता दें कि अधिकारी कर्मचारियों के हड़ताल का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. कलेक्टर कार्यालय, राजस्व विभाग, तहसील कार्यालय, जिला न्यायालय, लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कामकाज पर बुरी तरह प्रभाव पड़ा है.

Last Updated : Aug 24, 2022, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.