जशपुरः तपकरा पुलिस ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को पकड़ा है. दोनों पड़ोसी राज्य ओडिशा से उत्तर प्रदेश के बलिया गांजा तस्करी करने जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से 46 किलो गांजा जब्त मिला है. जब्त गांजे की कीमत 3 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था, जहां से सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
नाकेबंदी के बाद पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी ओडिशा सीमा से होते हुए उत्तर प्रदेश जा रहे थे. इसी दौरान तपकरा थाना प्रभारी बंश नारायण शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से एक कार में तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर जशपुर की ओर रवाना हुए हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए तपकरा पुलिस की टीम ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा से सटे लवाकेरा के अंतरराज्यीय बेरियर पर नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया.
पुलिस को मिली सफलता: टिफिन बम के साथ 5 नक्सली गिरफ्तार
46 किलो गांजा बरामद
तपकरा थाना प्रभारी ने बताया कि ओडिशा के झारसुगड़ा की ओर से आ रहे सिल्वर कलर की कार को पुलिस जवानों ने तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार की डिक्की में प्लास्टिक के बैग में रखे हुए गांजा के दो बड़े पैकेट बरामद किए गए. जब्त गांजा का वजन 46 किलोग्राम है. कार के साथ पकड़े गए गांजा तस्करों की शिनाख्त जयप्रकाश यादव और कृष्णा कुमार के रूप में की गई है. जो उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
जब्त गांजे की कीमत साढ़े 3 लाख
पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए गांजे की अंतरराज्यीय कीमत करीब 3 लाख 37 हजार रुपये है. तपकरा पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 की धारा 120बी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस टीम ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.