जशपुर : शहर के जयस्तंभ चौक के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो युवती बुरी तरह घायल हो गई. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है. युवती को इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
![Two girls seriously injured after hit by tractor in jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-accident-rtu-cg10014_31012021132338_3101f_00981_640.jpg)
![Two girls seriously injured after hit by tractor in jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-accident-rtu-cg10014_31012021132338_3101f_00981_430.jpg)
पढ़ें- रायपुर: पूर्व मंत्री की बहू और पोती का मर्डर, बेडरूम के दीवान में मिली लाश
युवती को किया रांची रेफर
घायल युवतियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है. थाना प्रभारी ने बताया कि गंभीर रुप से घायल एक युवती को रांची रेफर किया गया है. सिटी कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.