जशपुर: बीजेपी के आदिवासी और पूर्व मंत्री नेता गणेश राम भगत को जान से मारने की धमकी देने का केस सामने आया है. ग्रामीणों ने खुद को प्रत्यक्षदर्शी बताते हुए मामले की शिकायत पुलिस में की है. पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने इस बात की जानकारी शिकायतकर्ताओं से होने की बात कही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पूर्व मंत्री गणेश राम भगत छत्तीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेताओं में जाने जाते हैं. पहाड़ी कोरवा ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जशपुर एसपी बालाजी राव के पास की है. मामले में गणेश राम भगत ने अपनी ओर से कोई भी शिकायत नहीं दर्ज कराई है.
पंडरशिली के ग्रामीणों ने की शिकायत
जशपुर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत में ग्राम पंडरशिली के ग्रामीण कमला राम और बिहराम ने लिखित शिकायत करते हुए लिखा है कि पूर्व मंत्री गणेश राम भगत को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. ग्राम गुतूकिया के रहने वाले जयराम राम ने पूर्व मंत्री गणेश राम भगत की सुरक्षा हटवाने और जान से मारने की बातें कही है.
पढ़ें-जशपुर: सभा में सरना धर्म कोड की मांग का विरोध
पुलिस ने कही जांच की बात
पूर्व मंत्री गणेश राम भगत का कहना है कि उन्हें शिकायतकर्ताओं के जरिए इस बात की जानकारी मिली है, उन्होंने कहा कि ईसाई मिशनरियों द्वारा इस तरह के षड्यंत्र उनके खिलाफ रचे जाते रहे हैं, लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं. मामले में जशपुर एसडीओपी राजेंद्र सिंह परिहार ने शिकायत मिलने की बात कही है. साथ ही इसकी लिखित शिकायत एसपी कार्यालय में दी गई है, जिसकी जांच की जा रही है.