जशपुर: हर साल की तरह इस साल भी पारंपरिक जतरा मेले का आयोजन होगा. इसकी नीलामी प्रकिया नगर पालिका की ओर से पूरी कर ली गई है. इस साल की नीलामी 18 लाख 99 हजार रुपए में हुआ.
जशपुर क्षेत्र में बसंत के मौसम में लगने वाले इस मेले की नीलामी प्रकिया सभापति विक्रांत सिंह और मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत बुनकर की ओर से की गई. नीलामी में 6 ठेकेदारों ने हिस्सा लिया था. वहीं बीते साल 17 लाख 26 हजार में मेले की नीलामी हुई थी, जबकि इस साल मनोज प्रधान ने सर्वाधिक बोली लगाकर 18 लाख 99 हजार में मेले का ठेका लिया.
पढ़े: प्रवीण सोमानी मामले में ताम्रध्वज साहू ने कहा : 'पुलिस को मिले नए सुराग'
बता दें कि जतरा मेला 25 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. मेले का आयोजन गौशाला परिसर में होगा. जबकि ठेका प्रक्रिया के बाद सक्षम ठेकेदार ने डेढ़ लाख रुपए का शुल्क जमा किया है. वहीं बोली की बाकि राशि नियमानुसार जमा कराई जाएगी.