ETV Bharat / state

प्रख्यात पारंपरिक जतरा मेला 25 जनवरी से

जशपुर में पारंपरिक जतरा मेले का आयोजन 25 जनवरी से 10 फरवरी तक होगा. इसके लिए नीलामी प्रकिया नगर पालिका की ओर से पूरी कर ली गई. इस साल मनोज प्रधान ने 18 लाख 99 हजार में मेले का ठेका लिया है.

author img

By

Published : Jan 18, 2020, 5:49 PM IST

Jatra fair will be organized
पारंपरिक जतरा मेला 25 जनवरी से

जशपुर: हर साल की तरह इस साल भी पारंपरिक जतरा मेले का आयोजन होगा. इसकी नीलामी प्रकिया नगर पालिका की ओर से पूरी कर ली गई है. इस साल की नीलामी 18 लाख 99 हजार रुपए में हुआ.

पारंपरिक जतरा मेला 25 जनवरी से

जशपुर क्षेत्र में बसंत के मौसम में लगने वाले इस मेले की नीलामी प्रकिया सभापति विक्रांत सिंह और मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत बुनकर की ओर से की गई. नीलामी में 6 ठेकेदारों ने हिस्सा लिया था. वहीं बीते साल 17 लाख 26 हजार में मेले की नीलामी हुई थी, जबकि इस साल मनोज प्रधान ने सर्वाधिक बोली लगाकर 18 लाख 99 हजार में मेले का ठेका लिया.

पढ़े: प्रवीण सोमानी मामले में ताम्रध्वज साहू ने कहा : 'पुलिस को मिले नए सुराग'

बता दें कि जतरा मेला 25 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. मेले का आयोजन गौशाला परिसर में होगा. जबकि ठेका प्रक्रिया के बाद सक्षम ठेकेदार ने डेढ़ लाख रुपए का शुल्क जमा किया है. वहीं बोली की बाकि राशि नियमानुसार जमा कराई जाएगी.

जशपुर: हर साल की तरह इस साल भी पारंपरिक जतरा मेले का आयोजन होगा. इसकी नीलामी प्रकिया नगर पालिका की ओर से पूरी कर ली गई है. इस साल की नीलामी 18 लाख 99 हजार रुपए में हुआ.

पारंपरिक जतरा मेला 25 जनवरी से

जशपुर क्षेत्र में बसंत के मौसम में लगने वाले इस मेले की नीलामी प्रकिया सभापति विक्रांत सिंह और मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत बुनकर की ओर से की गई. नीलामी में 6 ठेकेदारों ने हिस्सा लिया था. वहीं बीते साल 17 लाख 26 हजार में मेले की नीलामी हुई थी, जबकि इस साल मनोज प्रधान ने सर्वाधिक बोली लगाकर 18 लाख 99 हजार में मेले का ठेका लिया.

पढ़े: प्रवीण सोमानी मामले में ताम्रध्वज साहू ने कहा : 'पुलिस को मिले नए सुराग'

बता दें कि जतरा मेला 25 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. मेले का आयोजन गौशाला परिसर में होगा. जबकि ठेका प्रक्रिया के बाद सक्षम ठेकेदार ने डेढ़ लाख रुपए का शुल्क जमा किया है. वहीं बोली की बाकि राशि नियमानुसार जमा कराई जाएगी.

Intro:जशपुर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पारम्परिक जतरा मेले का आयोजन होने जा रहा है जिसकी निलानी प्रकिया नगर पालिका द्वारा पूरी कर ली गई, इस वर्ष 18 लाख 99 हजार रुपये में किया गया,


Body:जशपुर क्षेत्र में बसन्त के मौषम में लगने वाले पारम्परिक जतरा मेले की निलामी प्रकिया सभापति विक्रांत सिंह एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसन्त बुनकर के द्वारा पारम्परिक जतारा मेले की नीलामी की गई, निलामी प्रकिया में 6 ठेकेदारों ने हिस्सा लिया, बीते साल 17 लाख 26 हजार में मेले की निलामी हुई थी, इस वर्ष मेला 18 लाख 99 हजार में मनोज प्रधान ने सर्वाधिक बोली लगा कर लिया है, जतरा मेला 25 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होगा,

Conclusion:पारम्परिक जतरा मेला का आयोजन गौशाला परिसर में आयोजित होगा,ठेका प्रक्रिया के बाद सक्षम ठेकेदार के द्वारा डेढ़ लाख रूपये का शुल्क जमा किया गया है बोली की राशि नियमानुसार जमा कराया जायेगा।


बाइट बसंत बुनकर सीएमओ जशपुर


तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.