ETV Bharat / state

जशपुर: धोखेबाज नौकरों ने मालिक को चकमा देकर बेच डाला दुकान का कीमती सामान - जशपुर

इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लंबे समय से काम कर रहे 2 नौकरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआई विशाल कुजूर ने जांच शुरू की, जिसमें नौकरों से सख्त पूछताछ की तो चोरी का खुलासा हुआ.

धोखेबाज नौकर पहुंचे हवालात
author img

By

Published : May 20, 2019, 10:01 AM IST

जशपुर: कुनकुरी के सुरभि इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लंबे समय से काम कर रहे 2 नौकरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. ये नौकर चोरी इतनी होशियारी से करते थे कि दुकान के गोदाम में लगा सीसीटीवी भी वारदात को कैद नहीं कर पाया. सामान गायब होने पर मालिक ने इसकी जानकारी थाने में दी.

धोखेबाज नौकर पहुंचे हवालात

चोरी-छिपे बाहर बेच देते थे सामान
मामला कुनकुरी के सुरभि इलेक्ट्रॉनिक्स का है. जहां काम कर रहे दो नौकर मालिक के दुकान से हटते ही तार के बंडल, बल्ब समेत कई सामग्री चोरी-छिपे बाहर बेच रहे थे. इसके बाद दुकानदार मनोज हेडा को नौकरों पर शक हुआ और स्टॉक मिलाने पर एक कूलर, तार के कई बंडल, एलईडी बल्ब कम मिले. इसके बाद दुकानदार ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.

धोखेबाज नौकर पहुंचे हवालात
मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआई विशाल कुजूर ने जांच शुरू की, जिसमें नौकरों से सख्त पूछताछ की तो चोरी का खुलासा हुआ. विवेचक मोहन बंजारे की टीम ने महज 3 घंटे में चोरी की सामग्री बरामद कर ली और धोखेबाज नौकरों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.

जशपुर: कुनकुरी के सुरभि इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लंबे समय से काम कर रहे 2 नौकरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. ये नौकर चोरी इतनी होशियारी से करते थे कि दुकान के गोदाम में लगा सीसीटीवी भी वारदात को कैद नहीं कर पाया. सामान गायब होने पर मालिक ने इसकी जानकारी थाने में दी.

धोखेबाज नौकर पहुंचे हवालात

चोरी-छिपे बाहर बेच देते थे सामान
मामला कुनकुरी के सुरभि इलेक्ट्रॉनिक्स का है. जहां काम कर रहे दो नौकर मालिक के दुकान से हटते ही तार के बंडल, बल्ब समेत कई सामग्री चोरी-छिपे बाहर बेच रहे थे. इसके बाद दुकानदार मनोज हेडा को नौकरों पर शक हुआ और स्टॉक मिलाने पर एक कूलर, तार के कई बंडल, एलईडी बल्ब कम मिले. इसके बाद दुकानदार ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.

धोखेबाज नौकर पहुंचे हवालात
मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआई विशाल कुजूर ने जांच शुरू की, जिसमें नौकरों से सख्त पूछताछ की तो चोरी का खुलासा हुआ. विवेचक मोहन बंजारे की टीम ने महज 3 घंटे में चोरी की सामग्री बरामद कर ली और धोखेबाज नौकरों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.

Intro:नौकरों पर भरोसा करना मालिक को मंहगा पड़ा

जशपुर कुनकुरी के सुरभि इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लंबे समय से काम कर रहे दो नौकरों की चोरी पकड़ी गई ,,दुकान के मालिक को सामान गायब होने का शक था लेकिन चोरी इतनी होशियारी से हो रही थी कि दुकान के गोदाम में लगा सीसीटीवी कैमरा भी काम न आया । काम आया तो पुलिसिया पूछताछ काम आया ,,

दरअसल मामला कुनकुरी शहर की बड़ी दुकान ,,सुरभि इलेक्ट्रॉनिक्स का है जहां काम कर रहे दो नौकर मालिक के दुकान से हटते ही तार के बंडल , बल्ब वगैरह चोरी - छिपे बाहर बेच रहे थे । दुकानदार मनोज हेडा भी इन दोनों नौकरों पर भरोसा करके दुकान छोड़कर दूसरे काम में बाहर चले जाते थे। कुछ दिन पहले दुकानदार मनोज हेडा को इनपर शक हुआ और स्टॉक मिलाने पर एक कूलर , तार के कई बंडल , एलईडी बल्ब कम मिले । इस शिकायत पर टीआई विशाल कुजूर ने जांच की और नौकरों से पूछताछ शुरू की तो चोरी का खुलासा हुआ । विवेचक मोहन बंजारे की टीम ने मात्र 3 घण्टे में ही चोरी का माल बरामद कर लिया ।


पुलिस ने आरोपी रोहित साव और कृष्ण कुमार सिदार को धारा 457, 381, 34 आईपीसी के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।


बाईट - मनोज हेडा , दुकानदार

बाईट -विशाल कुजूर , टीआई कुनकुरी सफेद शर्ट में

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर

Body:चोरीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.