ETV Bharat / state

जशपुर: भारतीय स्टेट बैंक में चोरी का असफल प्रयास, दो महीने के भीतर दूसरी घटना

जशपुर जिले में एक बार फिर बैंक में चोरी करने का प्रयास किया गया है. पत्थलगांव के भारतीय स्टेट बेैंक में चोरी का प्रयास किया गया है. हालांकि इसमें वो असफल रहे. साथ ही बैंक के सीसीटीवी कैमरे में एक चोर की तस्वीर कैद हुई है.

Jashpur police engaged in investigation
जांच में जुटी पुलिस
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 9:01 PM IST

जशपुर: पत्थलगांव के भारतीय स्टेट बैंक में देर रात चोरों ने धावा बोला और बैंक की दीवार में सेंधमारी कर अंदर घुस गए. हालांकि चोर चोरी की घटना को अंजाम देने में असफल रहा. इस दौरान चोर की तस्वीर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी की मदद से चोर की तलाश में जुट गई है, लेकिन इस घटना ने पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बता दें, जिले में बैंक में घुसकर चोरी करने की ये दूसरी घटना है.

बैंक में चोरी का प्रयास
ये घटना जिले के पत्थलगांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक की है. घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात अज्ञात चोरों ने भारतीय स्टेट बैंक की पिछली दीवार में सेंधमारी कर बैंक में चोरी करने का प्रयास किया. पुलिस ने बताया कि चोर सेंधमारी कर बैंक के अंदर घूस गए थे और लाकर तक भी जा पहुंचे, लेकिन वह लाकर तोड़ने में असफल रहे और खाली हाथी वापस लौटे हैं. बैंक की ओर से अब तक किसी भी चीज की चोरी होने की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. उन्होंने आगे बताया कि ये घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक चोर बैंक के अंदर घुसकर घूमता नजर आ रहा है. पुलिस का मानना है कि इस चोरी के प्रयास में और भी चोरों के शामिल होने की संभावना है, जो बैंक के बाहर रहकर पहरेदारी कर रहे होंगे.
Theft case in Jashpur State Bank
चोरी करने में असफल रहे चोर

पढ़ें- जशपुर : चोरों ने ग्रामीण बैंक से उड़ाए कम्प्यूटर और दस्तावेज, कैश लॉकर तोड़ने की कोशिश

पहले भी चोरों ने घटना को दिया था अंजाम

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि चोर ने चेहरे पर मास्क लगा रखा है, जिससे उसकी पहचान कर पाने में मुश्किल हो सकती है. बता दें, इससे पहले जशपुर के तपकरा छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में भी खिड़की तोड़कर चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया था. इस घटना में चोरों ने सीसीटीवी कैमरे और उसके रिसीवर को भी उठा ले गए थे. बहरहाल जिले के बैंकों में हो रही इन घटनाओं ने पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. इन दोनों ही घटनाओं में बैंकों में चोरी करने का प्रयास किया गया था. इसके साथ ही यह बैंक शहर के हृदय स्थल पर स्थित है.

जशपुर: पत्थलगांव के भारतीय स्टेट बैंक में देर रात चोरों ने धावा बोला और बैंक की दीवार में सेंधमारी कर अंदर घुस गए. हालांकि चोर चोरी की घटना को अंजाम देने में असफल रहा. इस दौरान चोर की तस्वीर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी की मदद से चोर की तलाश में जुट गई है, लेकिन इस घटना ने पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बता दें, जिले में बैंक में घुसकर चोरी करने की ये दूसरी घटना है.

बैंक में चोरी का प्रयास
ये घटना जिले के पत्थलगांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक की है. घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात अज्ञात चोरों ने भारतीय स्टेट बैंक की पिछली दीवार में सेंधमारी कर बैंक में चोरी करने का प्रयास किया. पुलिस ने बताया कि चोर सेंधमारी कर बैंक के अंदर घूस गए थे और लाकर तक भी जा पहुंचे, लेकिन वह लाकर तोड़ने में असफल रहे और खाली हाथी वापस लौटे हैं. बैंक की ओर से अब तक किसी भी चीज की चोरी होने की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. उन्होंने आगे बताया कि ये घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक चोर बैंक के अंदर घुसकर घूमता नजर आ रहा है. पुलिस का मानना है कि इस चोरी के प्रयास में और भी चोरों के शामिल होने की संभावना है, जो बैंक के बाहर रहकर पहरेदारी कर रहे होंगे.
Theft case in Jashpur State Bank
चोरी करने में असफल रहे चोर

पढ़ें- जशपुर : चोरों ने ग्रामीण बैंक से उड़ाए कम्प्यूटर और दस्तावेज, कैश लॉकर तोड़ने की कोशिश

पहले भी चोरों ने घटना को दिया था अंजाम

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि चोर ने चेहरे पर मास्क लगा रखा है, जिससे उसकी पहचान कर पाने में मुश्किल हो सकती है. बता दें, इससे पहले जशपुर के तपकरा छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में भी खिड़की तोड़कर चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया था. इस घटना में चोरों ने सीसीटीवी कैमरे और उसके रिसीवर को भी उठा ले गए थे. बहरहाल जिले के बैंकों में हो रही इन घटनाओं ने पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. इन दोनों ही घटनाओं में बैंकों में चोरी करने का प्रयास किया गया था. इसके साथ ही यह बैंक शहर के हृदय स्थल पर स्थित है.

Last Updated : Sep 29, 2020, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.