जशपुर: पत्थलगांव के भारतीय स्टेट बैंक में देर रात चोरों ने धावा बोला और बैंक की दीवार में सेंधमारी कर अंदर घुस गए. हालांकि चोर चोरी की घटना को अंजाम देने में असफल रहा. इस दौरान चोर की तस्वीर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी की मदद से चोर की तलाश में जुट गई है, लेकिन इस घटना ने पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बता दें, जिले में बैंक में घुसकर चोरी करने की ये दूसरी घटना है.
पढ़ें- जशपुर : चोरों ने ग्रामीण बैंक से उड़ाए कम्प्यूटर और दस्तावेज, कैश लॉकर तोड़ने की कोशिश
पहले भी चोरों ने घटना को दिया था अंजाम
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि चोर ने चेहरे पर मास्क लगा रखा है, जिससे उसकी पहचान कर पाने में मुश्किल हो सकती है. बता दें, इससे पहले जशपुर के तपकरा छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में भी खिड़की तोड़कर चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया था. इस घटना में चोरों ने सीसीटीवी कैमरे और उसके रिसीवर को भी उठा ले गए थे. बहरहाल जिले के बैंकों में हो रही इन घटनाओं ने पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. इन दोनों ही घटनाओं में बैंकों में चोरी करने का प्रयास किया गया था. इसके साथ ही यह बैंक शहर के हृदय स्थल पर स्थित है.