ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की नई पहचान बन रहा टी टूरिज्म - Jashpur district of Chhattisgarh

जशपुर जिला अपने आप में प्राकृतिक सुंदरता लिए हुए है. लेकिन अब यहां की चाय पूरे देश में मशहूर हो रही (Jashpur Tea Garden) है.

tea-gardens-are-giving-a-new-identity-to-jashpur
छत्तीसगढ़ की नई पहचान बन रहा टी टूरिज्म
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 3:40 PM IST

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले (Jashpur district of Chhattisgarh)की पहचान यहां की विशिष्ट आदिवासी संस्कृति, प्राकृतिक पठारों एवं नदियों की सुंदरता तथा एतिहासिक रियासत से तो है ही. साथ ही साथ पिछले साढ़े तीन वर्षों से जशपुर की पहचान में एक नया नाम जुड़ गया है . ये पहचान अब देशव्यापी हो गई है.

किस चीज में बनाई पहचान : अभी तक चाय की खेती के लिए लोग आसाम या दार्जिलिंग का ही नाम लेते रहे हैं. लेकिन जशपुर में भी चाय की खेती होने लगी है. जो पर्यटकों को भी अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. हम जानते हैं कि पर्वतीय एवं ठंडे इलाकों में ही चाय की खेती हो पाती है. छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला भी ऐसे ही भौगोलिक संरचना लिए हुए (Jashpur Tea Garden)है.


क्यों हो रही है चाय की खेती : पठारी क्षेत्र होने एवं लैटेराइट मिट्टी का प्रभाव होने की वजह से जशपुर में चाय की खेती के लिए अनुकूल वातावरण है. इसे देखते हुए जशपुर में चाय की खेती के लिए यहां चाय बागान की स्थापना की गयी है. खास बात ये है कि देश के अन्य हिस्सों में चाय की खेती के लिए कीटनाशक और रासायनिक खाद का इस्तेमाल होता है. लेकिन गोधन न्याय योजना की वजह से जशपुर के चाय बागानों में वर्मी कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल किया जाता है. जो चाय के स्वाद को बढ़ाता ही है साथ ही सेहत का भी ख्याल रखता(Tea gardens are giving a new identity to Jashpur) है.

सीएम भूपेश ने की थी पहल : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने जशपुर जिले के बालाछापर में 45 लाख रूपए की लागत से चाय प्रसंस्करण केंद्र स्थापित किया है. यहां पर उत्पादन कार्य भी शुरु कर दिए गए हैं . इस प्रसंस्करण केंद्र से सामान्य चाय और ग्रीन टी तैयार की जा रही है. बालाछापर में वनविभाग के पर्यावरण रोपणी परिसर में चाय प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना की गई है. इस यूनिट में चाय के हरे पत्ते के प्रोसेसिंग की क्षमता 300 किलोग्राम प्रतिदिन की है.

कहां पर हैं चाय बागान : जशपुर जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ी और जंगल के बीच स्थित सारूडीह चाय बागान एक पर्यटन स्थल के रूप में भी लोकप्रिय होता जा रहा है. यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग चाय बागान देखने पहुंचते है. 18 एकड़ का यह बागान वन विभाग के मार्गदर्शन में महिला समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है. सारूडीह के सात ही सोगड़ा आश्रम में भी चाय की खेती के कारण जशपुर जिले को एक नई पहचान और पर्यटकों को घूमने का एक नया स्थान मिला है.

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले (Jashpur district of Chhattisgarh)की पहचान यहां की विशिष्ट आदिवासी संस्कृति, प्राकृतिक पठारों एवं नदियों की सुंदरता तथा एतिहासिक रियासत से तो है ही. साथ ही साथ पिछले साढ़े तीन वर्षों से जशपुर की पहचान में एक नया नाम जुड़ गया है . ये पहचान अब देशव्यापी हो गई है.

किस चीज में बनाई पहचान : अभी तक चाय की खेती के लिए लोग आसाम या दार्जिलिंग का ही नाम लेते रहे हैं. लेकिन जशपुर में भी चाय की खेती होने लगी है. जो पर्यटकों को भी अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. हम जानते हैं कि पर्वतीय एवं ठंडे इलाकों में ही चाय की खेती हो पाती है. छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला भी ऐसे ही भौगोलिक संरचना लिए हुए (Jashpur Tea Garden)है.


क्यों हो रही है चाय की खेती : पठारी क्षेत्र होने एवं लैटेराइट मिट्टी का प्रभाव होने की वजह से जशपुर में चाय की खेती के लिए अनुकूल वातावरण है. इसे देखते हुए जशपुर में चाय की खेती के लिए यहां चाय बागान की स्थापना की गयी है. खास बात ये है कि देश के अन्य हिस्सों में चाय की खेती के लिए कीटनाशक और रासायनिक खाद का इस्तेमाल होता है. लेकिन गोधन न्याय योजना की वजह से जशपुर के चाय बागानों में वर्मी कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल किया जाता है. जो चाय के स्वाद को बढ़ाता ही है साथ ही सेहत का भी ख्याल रखता(Tea gardens are giving a new identity to Jashpur) है.

सीएम भूपेश ने की थी पहल : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने जशपुर जिले के बालाछापर में 45 लाख रूपए की लागत से चाय प्रसंस्करण केंद्र स्थापित किया है. यहां पर उत्पादन कार्य भी शुरु कर दिए गए हैं . इस प्रसंस्करण केंद्र से सामान्य चाय और ग्रीन टी तैयार की जा रही है. बालाछापर में वनविभाग के पर्यावरण रोपणी परिसर में चाय प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना की गई है. इस यूनिट में चाय के हरे पत्ते के प्रोसेसिंग की क्षमता 300 किलोग्राम प्रतिदिन की है.

कहां पर हैं चाय बागान : जशपुर जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ी और जंगल के बीच स्थित सारूडीह चाय बागान एक पर्यटन स्थल के रूप में भी लोकप्रिय होता जा रहा है. यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग चाय बागान देखने पहुंचते है. 18 एकड़ का यह बागान वन विभाग के मार्गदर्शन में महिला समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है. सारूडीह के सात ही सोगड़ा आश्रम में भी चाय की खेती के कारण जशपुर जिले को एक नई पहचान और पर्यटकों को घूमने का एक नया स्थान मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.