ETV Bharat / state

सरगुजा IG ने पत्र लिखकर किया मीडियाकर्मियों को सलाम - Surguja IG wrote a letter

सरगुजा रेंज के IG रतनलाल डांगी ने मीडियाकर्मियों के लिए पत्र लिखकर सलाम किया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि मीडियाकर्मी (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक,वेब पोर्टल) कोरोना योद्धाओं की तरह मैदान में डटे हुए हैं. साथ ही अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं.

surguja-ig-wrote-a-letter-saluting-media-persons-in-jashpur
सरगुजा IG रतनलाल डांगी
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 1:32 PM IST

जशपुर: सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) रतनलाल डांगी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान काम कर रहे मीडियाकर्मियों के नाम पत्र लिखकर पुलिस विभाग की ओर से सलाम किया है.

surguja-ig-wrote-a-letter-saluting-media-persons-in-jashpur
सरगुजा IG रतनलाल डांगी

IG ने पत्र में लिखा है-

साथियों आपको यह तो अवगत होगा ही कि आज न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया मे कोविड19 जैसी महामारी ने अपने पांव पसार कर एक बार फिर से इंसान को चुनौती दी है. इस महामारी से कई लाखों लोग संक्रमित हुए हैं और एक लाख से भी ज्यादा लोग इसकी चपेट मे आ गए हैं. इस महामारी से बचाने के लिए दुनिया के देशों के साथ हमारे यहां भी लॉकडाउन चल रहा है, जिसमें न सिर्फ हवाई जहाज बल्कि ट्रेन, बस, टैक्सी ,आटो और रिक्शा सब कुछ थम गए है, लेकिन समाज का एक वर्ग हैं जो स्वास्थ्यकर्मियों,पुलिस कर्मियों, सफाईकर्मी और प्रशासनिक कर्मियो के अतिरिक्त भी है जो उतनी ही सक्रियता से बिना थके अपना फर्ज निभा रहा है और वो है मीडिया कर्मी (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक,वेब पोर्टल) मीडिया के साथी भी कोरोना योद्धाओं की तरह मैदान में डटे हुए हैं. साथ ही लोगों को अपनी कलम और आवाज के माध्यम से न सिर्फ जागरूक कर रहे हैं. बल्कि उनकी समस्याओं को शासन- प्रशासन तक भी पहुंचा रहे है. समाजसेवी लोग जो पीड़ित लोगों की मदद कर रहे है. प्रशासन के लोग जो दिन-रात जुटे हुए हैं उनके अच्छे कार्यों को समाज में दिखाकर उनका भी हौसला बढ़ा रहे हैं. मैं पुलिस विभाग और देशवासियों की तरफ से आपका अभिन्दन करता हू, सलाम करता हूं.

जशपुर: सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) रतनलाल डांगी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान काम कर रहे मीडियाकर्मियों के नाम पत्र लिखकर पुलिस विभाग की ओर से सलाम किया है.

surguja-ig-wrote-a-letter-saluting-media-persons-in-jashpur
सरगुजा IG रतनलाल डांगी

IG ने पत्र में लिखा है-

साथियों आपको यह तो अवगत होगा ही कि आज न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया मे कोविड19 जैसी महामारी ने अपने पांव पसार कर एक बार फिर से इंसान को चुनौती दी है. इस महामारी से कई लाखों लोग संक्रमित हुए हैं और एक लाख से भी ज्यादा लोग इसकी चपेट मे आ गए हैं. इस महामारी से बचाने के लिए दुनिया के देशों के साथ हमारे यहां भी लॉकडाउन चल रहा है, जिसमें न सिर्फ हवाई जहाज बल्कि ट्रेन, बस, टैक्सी ,आटो और रिक्शा सब कुछ थम गए है, लेकिन समाज का एक वर्ग हैं जो स्वास्थ्यकर्मियों,पुलिस कर्मियों, सफाईकर्मी और प्रशासनिक कर्मियो के अतिरिक्त भी है जो उतनी ही सक्रियता से बिना थके अपना फर्ज निभा रहा है और वो है मीडिया कर्मी (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक,वेब पोर्टल) मीडिया के साथी भी कोरोना योद्धाओं की तरह मैदान में डटे हुए हैं. साथ ही लोगों को अपनी कलम और आवाज के माध्यम से न सिर्फ जागरूक कर रहे हैं. बल्कि उनकी समस्याओं को शासन- प्रशासन तक भी पहुंचा रहे है. समाजसेवी लोग जो पीड़ित लोगों की मदद कर रहे है. प्रशासन के लोग जो दिन-रात जुटे हुए हैं उनके अच्छे कार्यों को समाज में दिखाकर उनका भी हौसला बढ़ा रहे हैं. मैं पुलिस विभाग और देशवासियों की तरफ से आपका अभिन्दन करता हू, सलाम करता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.