जशपुर: सरगुजा संभागायुक्त जिनेविवा किंडो ने कुनकुरी और दुलदुला के धान खरीदी केंद्र पहुंचकर धान खरीदी का निरीक्षण किया. उन्होंने धान खरीदी केंद्र में अब तक हुए धान खरीदी, टोकन वितरण, किसानों को राशि भुगतान, बारदाना की उपलब्धता, धान उठाव के संबंध में विस्तार से जानकारी ली.
किसानों से भी ली जानकारी
कमिश्नर ने धान खरीदी केंद्र में धान की आद्रता मापी यंत्र से धान की नमी परीक्षण और वेट मशीन का जायजा लिया. उन्होनें केंद्र में धान विक्रय के लिए किसानों से मिलकर उनसे धान विक्रय के लिए टोकन वितरण, बारदान सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली. कमिश्नर किंडो ने समिति प्रबंधकों से केंद्र में बारदाने की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए, धान के भंडारण का भी निरीक्षण किया. साथ ही समय पर केंद्र से धान उठाव करने की बात कही.
सीमांत किसानों को प्राथमिकता देने के निर्देश
कमिश्नर ने समिति प्रबंधकों को धान खरीदी में किसी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत देते हुए लघु एवं सीमांत किसानों को प्राथमिकता देने की बात कही. साथ ही धान बेच चुके किसानों का रकबा समर्पण कराने के निर्देश दिए.
कुनकुरी धान खरीदी के केंद्र का निरिक्षण
कुनकुरी सहकारी समिति प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीदी केंद्र में अब 433 किसानों ने लगभग 22 हजार 344.80 क्विंटल धान बेचा है. इसी तरह दुलदुला धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र में अब तक 298 किसानों के लगभग 10 हजार 560.40 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है. जिसका भुगतान सीधे उनके खातों में किया जा रहा है. बारदाने की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी देते हुए केंद्र प्रबंधको ने बताया कि उनके केंद्र में बारदाना पर्याप्त मात्रा में है. साथ ही मिलर्स धान का उठाव भी कर रहे हैं.