जशपुर: जिले के नारायणपुर विद्युत सब स्टेशन में करंट की चपेट में आने से स्टेशन ऑपरेट अनुराग बेक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक आसपास के क्षेत्र में आकाशीय बिजली विद्युत लाइन पर गिरी थी, जिससे विद्युत सब स्टेशन में सिटी ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में स्टेशन ऑपरेटर आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही विद्युत मंडल के अधिकारी जल्द ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात कह रहे हैं.
छत्तीसगढ़ : युवा वैज्ञानिक ने महुआ से बनाया सैनिटाइजर, ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार
दरअसल, घटना जिले के नारायणपुर थाना इलाके की है. नारायणपुर गांव में लगे विद्युत मंडल के सब स्टेशन में सिटी ब्लास्ट हो गया, जिससे एक की मौत हो गई. पुलिस को इस बात की जानकारी सहायक अभियंता लुकमान खान दी थी. उन्होंने बताया कि जहां से बिजली गई है वह 33 केव्ही की लाइन है. उस लाइन की तार कहीं न कहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आई होगी, जिसके कारण आकाशीय बिजली का प्रभाव सीधे पावर हाउस पर पड़ा.
छत्तीसगढ़ : कहां हैं शासन के दावे, जशपुर में ठंड से पहाड़ी कोरवा की मौत !
8 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा
उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली का असर सिटी यंत्र पर भी हुआ. सिटी यंत्र ब्लास्ट हो गया है. ब्लास्ट के कारण कुछ दूरी पर ही बोर के पानी से पैर-हाथ धो रहे कर्मचारी चपेट में आ गया. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए कुनकुरी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को मुआवजा की राशि 8 लाख दी जाएगी, जिसमें विभाग की ओर से 4 लाख और ठेकेदार की ओर से 4 लाख दी जाएगी.