ETV Bharat / state

स्कूल में एडमिशन के लिए स्मार्ट फोन जरूरी , अभिभावकों को देना होगा शपथ पत्र - ऑनलाइन पढ़ाई

जशपुर में शुरू होने वाली इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रबंधन नया फरमान छात्र-छात्राओं के परिजन के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. स्कूल की ओर से दिए गए आदेश के मुताबिक छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को इंटरनेट कनेक्शन के साथ ही स्मार्ट फोन बच्चे को देने के साथ ही इसका शपथ पत्र भी देना होगा.

Android phone for admission in school
स्कूल प्रबंधन का नया कदम
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 7:11 PM IST

जशपुर: अगर आप गवरमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ाना चाहते हैं, तो आपको अपने बच्चे को न सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्मार्ट फोन मुहैया कराना होगा, बल्कि इसका शपथ पत्र भी भरकर देना होगा. जशपुर में शुरू हो रहे शासकीय उत्कृष्ट नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए स्मार्ट फोन जरूरी कर दिया गया है. इसके लिए अभिभावकों को बाकायदा एक घोषणा पत्र देना होगा. स्कूल प्रबंधन के इस नियम से जहां कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा से जोड़े जाने की बात कह रहा है, तो वहीं अभिभावक सहित बच्चे भी इसे अच्छी पहल बता रहे हैं.

परिजन के छात्र-छात्रा को देना होगा स्मार्ट फोन

स्कूल के प्रिंसिपल विनोद गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल के दौरान स्मार्ट फोन का उपयोग बच्चों को वर्चुअल क्लास के जरिए पढ़ाने के लिए किया जाएगा. कोरोना संकट खत्म होने के बाद भी बच्चों को मोबाइल लेकर ही स्कूल आना होगा, ताकि बच्चों को आधुनिकता के साथ शिक्षा दी जा सके. उन्होंने बताया कि, इसके लिए स्कूल कैंपस में छात्रों को मुफ्त वाईफाई और कंप्यूटर लैब की सुविधा दी जाएगी. प्रिंसिपल ने बताया कि अगर कोई ऐसा परिवार अपने बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के इच्छुक हो, जो आर्थिक रुप से कमजोर हो तो, उसे सामाजिक संस्थाओं और दानदाताओं की मदद से स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा.

शिक्षकों को साइकिल से मोहल्लों में भेजेंगे, माइक के जरिए होगी पढ़ाई: स्कूल शिक्षा मंत्री

अभिभावक कर रहे सराहना

सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में किए जा रहे इस प्रयोग को लेकर अभिभावकों में भी उत्साह देखा जा रहा है. तेतरटोली निवासी प्रभात भगत ने अपनी बेटी प्रकृति को इस संस्था में कक्षा 8 वीं में प्रवेश दिलाया है. उन्होंने मोबाइल की अनिवार्यता का समर्थन करते हुए कहा कि आधुनिक युग में बच्चों को तकनीक के साथ ताल मिलाकर चलना होगा. इस दिशा में ये एक अच्छी पहल है. एडमिशन लेने वाली छात्रा ने कहा कि 'ऑनलाइन क्लास होने से हम घर से पढ़ सकेंगे. मोबइल का उपयोग पहले गेम खेलने या वीडियो देखने में करते थे, लेकिन अब इसका उपयोग पढ़ाई के लिए किया जा सकता है यह बहुत अच्छी पहल है'.

जशपुर: अगर आप गवरमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ाना चाहते हैं, तो आपको अपने बच्चे को न सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्मार्ट फोन मुहैया कराना होगा, बल्कि इसका शपथ पत्र भी भरकर देना होगा. जशपुर में शुरू हो रहे शासकीय उत्कृष्ट नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए स्मार्ट फोन जरूरी कर दिया गया है. इसके लिए अभिभावकों को बाकायदा एक घोषणा पत्र देना होगा. स्कूल प्रबंधन के इस नियम से जहां कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा से जोड़े जाने की बात कह रहा है, तो वहीं अभिभावक सहित बच्चे भी इसे अच्छी पहल बता रहे हैं.

परिजन के छात्र-छात्रा को देना होगा स्मार्ट फोन

स्कूल के प्रिंसिपल विनोद गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल के दौरान स्मार्ट फोन का उपयोग बच्चों को वर्चुअल क्लास के जरिए पढ़ाने के लिए किया जाएगा. कोरोना संकट खत्म होने के बाद भी बच्चों को मोबाइल लेकर ही स्कूल आना होगा, ताकि बच्चों को आधुनिकता के साथ शिक्षा दी जा सके. उन्होंने बताया कि, इसके लिए स्कूल कैंपस में छात्रों को मुफ्त वाईफाई और कंप्यूटर लैब की सुविधा दी जाएगी. प्रिंसिपल ने बताया कि अगर कोई ऐसा परिवार अपने बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के इच्छुक हो, जो आर्थिक रुप से कमजोर हो तो, उसे सामाजिक संस्थाओं और दानदाताओं की मदद से स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा.

शिक्षकों को साइकिल से मोहल्लों में भेजेंगे, माइक के जरिए होगी पढ़ाई: स्कूल शिक्षा मंत्री

अभिभावक कर रहे सराहना

सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में किए जा रहे इस प्रयोग को लेकर अभिभावकों में भी उत्साह देखा जा रहा है. तेतरटोली निवासी प्रभात भगत ने अपनी बेटी प्रकृति को इस संस्था में कक्षा 8 वीं में प्रवेश दिलाया है. उन्होंने मोबाइल की अनिवार्यता का समर्थन करते हुए कहा कि आधुनिक युग में बच्चों को तकनीक के साथ ताल मिलाकर चलना होगा. इस दिशा में ये एक अच्छी पहल है. एडमिशन लेने वाली छात्रा ने कहा कि 'ऑनलाइन क्लास होने से हम घर से पढ़ सकेंगे. मोबइल का उपयोग पहले गेम खेलने या वीडियो देखने में करते थे, लेकिन अब इसका उपयोग पढ़ाई के लिए किया जा सकता है यह बहुत अच्छी पहल है'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.