जगदलपुर: सोशल मीडिया में कांग्रेस के युवा प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी के बीच कथित बातचीत के स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है.मामले में हरीश कवासी ने उन्हें फंसाने की साजिश की बात कही है, तो दंतेवाड़ा की पूर्व विधायक देवती कर्मा ने इस पर जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
लखमा ने कही कार्रवाई की बात
सोशल मीडिया से उठे विवाद पर उघोग मंत्री कवासी लखमा ने भी जांच कर कार्रवाई की बात कही है. दरअसल बीते दिनों सोशल मीडिया में एक व्हाटसप चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी और आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी बस्तर टाइगर कहे जाने वाले स्वर्गीय महेंद्र कर्मा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए गलत शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. (ETV भारत इस चैट की पुष्टि नहीं करता है)
हरीश कवासी ने बताया साजिश
कथित चैट के वायरल होने के बाद कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले के सामने आने के बाद हरीश कवासी ने इसे उनको फंसाने के लिए रचा गया षड्यंत्र बताया, तो वहीं स्वर्गीय महेंद्र कर्मा की पत्नी और दंतेवाड़ा की पूर्व विधायक देवती कर्मा ने इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
दंतेवाड़ा एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 'पूर्व विधायक देवती कर्मा की ओर से जांच की मांग करते हुए पुलिस को आवेदन दिया गया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है'.
दोषी पर होगी कार्रवाई: लखमा
सोशल मीडिया से मचे इस हड़कंप पर जगदलपुर पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि 'इस घटना के समय वे विदेश यात्रा में थे, जिससे उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है'. उन्होंने कहा कि 'पर इस मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी'. आबकारी मंत्री ने कहा कि 'कार्रवाई सभी पर होगी, फिर चाहे वो जो भी हो. क्योंकि पार्टी बड़ी है व्यक्ति नहीं'.