जशपुर : गुरुवार को सरगुजा संभाग के आईजी रतनलाल डांगी जशपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिले के कई थानों में निरीक्षण किया और सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली.
आईजी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सल समस्या को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिले के पहले दौरे पर आए आईजी दांगी ने कहा कि 'छत्तीसगढ़ की सीमा जो झारखंड से लगती है, इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां ज्यादा हैं, जिसे लेकर पुलिस के अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. साथ ही नक्सल गतिविधियों को रोकने के लिए एंटी नक्सल ऑपरेशन भी चलाए जाएंगे. सीमावर्ती इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी, जिसके लिए SP को निर्देशित किया गया है'.
'सुरक्षाबलों की नहीं होगी कमी'
उन्होंने कहा कि 'जिले में सुरक्षा बलों की कमी कभी नहीं होने दी जाएगी. 3 साल से ज्यादा समय से एक स्थान पर पदस्थ पुलिसकर्मी को हटाने के निर्देश भी दिए गए'. ऑनलाइन FIR सहित ट्रैफिक व्यवस्था पर कार्य को लेकर उन्होंने संतोष जताया और कहा कि ऑनलाइन चालान पर भी कार्य किया जा रहा है.