ETV Bharat / state

Jashpur: नशीली कफ सिरप की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार - ग्राम गोलियागढ़ कोतबा मार्ग

जशपुर पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नशीले कफ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद की गई है.

smugglers arrested in jashpur
तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 8, 2023, 9:30 PM IST

जशपुर: नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले कफ सिरप की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से नशीले पदार्थ और तस्करी में इस्तेमाल बाइक भी पुलिस ने जब्त किया है. आरोपियों ने ओडिशा से छत्तीसगढ़ में कफ सिरप की तस्करी को अंजाम दिया.

पुलिस की घेराबंदी में फंसे दोनों तस्कर: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी मुरली यादव उर्फ संकीर्तन यादव अपने साथी शेख नसीम निवासी रोकबहार के साथ मिलकर तस्करी कर रहा था. बाइक में 2 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप को बेचने पड़ोसी राज्य ओडिशा की ओर से छत्तीसगढ़ के कोतबा की ओर ये लोग आ रहे थे. कोतबा थाना पुलिस ने इसकी सूचना मिलते ही ग्राम गोलियागढ़ कोतबा मार्ग में घेराबंदी कर बारीकी से वाहनों की चेकिंग शुरु की.

240 कोडिन फाॅस्फेट ओनेरेक्स सिरप जब्त: इसी दौरान ओडिशा की ओर से आ रहे बाइक सवार 2 व्यक्तियों को पुलिस ने रोककर जांच की. पूछताछ कर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 2 पेटी में कुल 240 कोडिन फाॅस्फेट ओनेरेक्स सिरप जब्त किया है. जिसकी बाजार में कीमत 36 हजार रुपये है.

यह भी पढ़ें: Jashpur crime news : जशपुर में सोशल मीडिया पर ड्रीमगर्ल बनकर लाखों की ठगी, युवाओं को बनाया निशाना !

आरोपियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन: पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कफ सिरप की तस्करी ओडिशा से करने की बात कबूली है. उन्होंने बताया कि वह ओडिशा से इसे लेकर आते हैं. जशपुर एसएसपीडी रविशंकर ने जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को नशे के कारोबार के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. साथ ही क्षेत्र में मुखबिरों को लगातार एक्टिव रखने के निर्देश दिये गये थे. जिसके बाद से ही जिले में पुलिस नशीली पदार्थों के गोरखधंधे पर लगातार नजर रख रही हैं. इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है.

जशपुर: नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले कफ सिरप की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से नशीले पदार्थ और तस्करी में इस्तेमाल बाइक भी पुलिस ने जब्त किया है. आरोपियों ने ओडिशा से छत्तीसगढ़ में कफ सिरप की तस्करी को अंजाम दिया.

पुलिस की घेराबंदी में फंसे दोनों तस्कर: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी मुरली यादव उर्फ संकीर्तन यादव अपने साथी शेख नसीम निवासी रोकबहार के साथ मिलकर तस्करी कर रहा था. बाइक में 2 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप को बेचने पड़ोसी राज्य ओडिशा की ओर से छत्तीसगढ़ के कोतबा की ओर ये लोग आ रहे थे. कोतबा थाना पुलिस ने इसकी सूचना मिलते ही ग्राम गोलियागढ़ कोतबा मार्ग में घेराबंदी कर बारीकी से वाहनों की चेकिंग शुरु की.

240 कोडिन फाॅस्फेट ओनेरेक्स सिरप जब्त: इसी दौरान ओडिशा की ओर से आ रहे बाइक सवार 2 व्यक्तियों को पुलिस ने रोककर जांच की. पूछताछ कर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 2 पेटी में कुल 240 कोडिन फाॅस्फेट ओनेरेक्स सिरप जब्त किया है. जिसकी बाजार में कीमत 36 हजार रुपये है.

यह भी पढ़ें: Jashpur crime news : जशपुर में सोशल मीडिया पर ड्रीमगर्ल बनकर लाखों की ठगी, युवाओं को बनाया निशाना !

आरोपियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन: पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कफ सिरप की तस्करी ओडिशा से करने की बात कबूली है. उन्होंने बताया कि वह ओडिशा से इसे लेकर आते हैं. जशपुर एसएसपीडी रविशंकर ने जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को नशे के कारोबार के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. साथ ही क्षेत्र में मुखबिरों को लगातार एक्टिव रखने के निर्देश दिये गये थे. जिसके बाद से ही जिले में पुलिस नशीली पदार्थों के गोरखधंधे पर लगातार नजर रख रही हैं. इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.