जशपुर: कोरोना संकट के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन को लेकर सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को इसका कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ कर इसका उलंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार रात दिया जलाने वाले आहवान को लेकर लोग उत्सुक हैं, जिसे लेकर आईजी डांगी ने पुलिस अधिक्षकों को निर्देशित किया है कि 5 अप्रैल रात 9 बजे अपने घरों से बाहर निकलने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाए. इसके साथ ही लोग कहीं पर भी इकट्ठा न हो पाएं इसका भी ख्याल रखा जाए. वहीं शाम 7 बजे के बाद आवश्यक सेवाओं में लगे मीडिया और मेडिकल इमरजेंसी वाले लोगों को छोड़कर कोई भी व्यक्ति सड़कों पर नजर न आए इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही इसके लिए पहले से ही घोषणा कराने को कहा गया है.
नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
वहीं आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही जो लोग गाड़ियों के साथ बाहर मिलें तो लॉकडाउन लगे रहने तक उनकी गाड़ी जब्त कर प्रकरण को कोर्ट में पेश करने के आदेश भी दिए गए हैं. बिना अनुमति प्राप्त वाहनों को भी जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं. चौक-चौराहे पर बिना किसी काम के घूमने वालों से सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. आवश्यक कार्य के लिए एक ही व्यक्ति को दोपहिया और चार पहिया वाहन में अलाउ करने के निर्देश हैं. अतिरिक्त पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता और महामारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा.
गैरजरूरी बल प्रयोग न करने के निर्देश
इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए हैं कि, 'मेडिकल इमरजेंसी वालों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाएं, उनको अलाउ करें. निर्देशों का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करें. समस्त अधिकारी खुद 7 बजे से मोर्चा संभाले लें और अनावश्यक बल प्रयोग न करें.'