जशपुर: रोजगार सहायक संघ ने सोमवार को शहर के रणजीता स्टेडियम चौक के पास धरना देकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान जिलेभर से आए संघ के सदस्यों ने रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. रोजगार सहायक संघ ने जिला मुख्यालय में नियमितीकरण और वेतन निर्धारण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया है.
पढ़ें: बालोद: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर रोजगार सहायकों का प्रदर्शन, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
रोजगार सहायक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश राम भगत ने बताया कि पंचायतों में संचालित सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में रोजगार सहायकों की अहम भूमिका होती है. समय-समय पर प्रशासन रोजगार सहायकों को दूसरे कार्यों में भी संलग्न कर देता है. वेतन के नाम पर नाममात्र का मानदेय है. इससे परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल होता है.
पढ़ें: कवर्धा: रोजगार सहायक, सचिवों ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, 7 दिसंबर को धरना
सरकार के खिलाफ नारेबाजी
संघ के सचिव श्यामाचरण राम ने बताया कि कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र में अनियमित सरकारी कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन दो साल गुजर जाने के बाद भी नियमतिकरण के लिए पहल नहीं की गई. धरना और रैली के दौरान संघ के सदस्यों ने अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
रोजगार सहायक संघ ने रखी मांगें
- संघ द्वारा किए जा रहे मांग में ग्रेड पे निर्धारण के साथ नियमितीकरण.
- पंचायतों के रोजगार सहायकों को नगरीय निकायों की सेवा मेंं रखा जाए.
- ग्राम सचिव के पद पर रोजगार सहायकों को सहायक पंचायत सचिव बनाया जाए.
- सरकार मांग पूरा नहीं करेगी, तो आंदोलन जारी रहेगा.