जशपुर : एनएच 43 स्थित पत्थलगांव बीटीआई चौक पर सड़क की दुर्दशा और उड़ते धूल के गुबार से परेशान लोगों ने सड़क (Road jam in Jashpur for NH repair) जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. वहीं सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. इस कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार और एसडीपीओ ने सड़क पर पानी का छिड़काव कराया. अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को जल्द सड़क निर्माण कराने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.
पहले भी लोग कर चुके हैं जाम, मिला महज आश्वासन
पहले भी सड़क की दुर्दशा और धूल से परेशानी को लेकर लोगों ने चक्काजाम किया था. उस वक्त भी लोगों को महज आश्वासन ही मिला था. आक्रोशित लोगों का कहना था कि कई बार स्थानीय प्रशासन से इसके लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. न तो प्रशासन सड़क की मरम्मत करा रहा है और न ही धूल से निजात के लिए पानी का ही छिड़काव किया जाता है.