ETV Bharat / state

स्कूलों में रेडक्रॉस कॉर्नर का शुभारंभ, बच्चों को मिलेगी सुविधा

जशपुर ब्लॉक के स्कूलों में रेडक्रॉस कॉर्नर स्थापित किया गया है. जिसमें फर्स्ट एड में इस्तेमाल किए जाने वाली सारी दवाइयां उपलब्ध हैं.

author img

By

Published : Jan 26, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 8:17 PM IST

Redcross corner established in schools of Jashpur block
रेडक्रॉस कॉर्नर का शुभारंभ करते कलेक्टर

जशपुर: जिले के जशपुर ब्लॉक के स्कूलों में बच्चों को अब स्कूलों में ही फर्स्ट एड की सुविधा मिल सकेगी. ब्लॉक के स्कूलों में रेडक्रॉस कॉर्नर स्थापित किया गया है. जहां बच्चों को हर तरह के प्राथमिक उपचार से जुड़ी सहायता मिल पाएगी.

स्कूलों में रेडक्रॉस कॉर्नर का शुभारंभ

स्कूलों में रेडक्रॉस कॉर्नर का यह नवाचार जशपुर के BEO एमजेडयू सिद्दीकी ने किया है. जिसका शुभारंभ कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने प्राथमिक शाला भागलपुर में किया. विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमजेडयू सिद्दीकी के इस नवाचार की सराहना करते हुए कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में रेडक्रॉस कॉर्नर की स्थापना एक अच्छी पहल है. उन्होंने जिले के सभी स्कूलों में रेडक्रॉस कॉर्नर बनाए जाने की बात कही. उल्लेखनीय है कि रेडक्रॉस कॉर्नर की स्थापना और इसके लिए आवश्यक दवाओं की व्यवस्था सभी स्कूलों के शिक्षकों की ओर से की जाएगी.

Redcross corner established in schools of Jashpur block
स्कूलों में रेडक्रॉस कॉर्नर का शुभारंभ

बच्चों को तुरंत मिल सकेगी सुविधा: सिद्दीकी
स्कूल भवन के भीतर की दीवार में सहज पहुंच स्थान पर एक लकड़ी का बॉक्स फिट किया गया है. जिसमें कई खंड हैं. इस बॉक्स में प्राथमिक इलाज की दवाएं रखी गई हैं. जिसका उपयोग जरुरत पड़ने पर किया जा सकेगा. खंड शिक्षा अधिकारी एमजेडयू सिद्दीकी ने बताया कि स्कूलों में बच्चों को खेलते समय अक्सर चोट लग जाती है. रेडक्रॉस कॉर्नर के जरिए चोटिल बच्चों को तत्काल मरहम पट्टी की जा सकेगी. इसी तरह कमजोरी, चक्कर और बुखार आने की स्थिति में भी प्राथमिक तौर पर बच्चों को ओआरएस घोल, पैरासिटामॉल आदि दिया जा सकेगा.

Redcross corner established in schools of Jashpur block
स्कूलों में रेडक्रॉस कॉर्नर का शुभारंभ

60 स्कूलों में है फर्स्ट एड
रेडक्रॉस कॉर्नर को प्राथमिक शाला, मिडिल स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्थापित किया जा रहा है. शुरुआत में 60 स्कूल में इसे लगा दिया गया है. जिसे विकासखंड के बाकी 248 स्कूलों में लगाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक रेड क्रॉस कॉर्नर को बनाने में महज 380 रुपयों का खर्च आया है.

जशपुर: जिले के जशपुर ब्लॉक के स्कूलों में बच्चों को अब स्कूलों में ही फर्स्ट एड की सुविधा मिल सकेगी. ब्लॉक के स्कूलों में रेडक्रॉस कॉर्नर स्थापित किया गया है. जहां बच्चों को हर तरह के प्राथमिक उपचार से जुड़ी सहायता मिल पाएगी.

स्कूलों में रेडक्रॉस कॉर्नर का शुभारंभ

स्कूलों में रेडक्रॉस कॉर्नर का यह नवाचार जशपुर के BEO एमजेडयू सिद्दीकी ने किया है. जिसका शुभारंभ कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने प्राथमिक शाला भागलपुर में किया. विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमजेडयू सिद्दीकी के इस नवाचार की सराहना करते हुए कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में रेडक्रॉस कॉर्नर की स्थापना एक अच्छी पहल है. उन्होंने जिले के सभी स्कूलों में रेडक्रॉस कॉर्नर बनाए जाने की बात कही. उल्लेखनीय है कि रेडक्रॉस कॉर्नर की स्थापना और इसके लिए आवश्यक दवाओं की व्यवस्था सभी स्कूलों के शिक्षकों की ओर से की जाएगी.

Redcross corner established in schools of Jashpur block
स्कूलों में रेडक्रॉस कॉर्नर का शुभारंभ

बच्चों को तुरंत मिल सकेगी सुविधा: सिद्दीकी
स्कूल भवन के भीतर की दीवार में सहज पहुंच स्थान पर एक लकड़ी का बॉक्स फिट किया गया है. जिसमें कई खंड हैं. इस बॉक्स में प्राथमिक इलाज की दवाएं रखी गई हैं. जिसका उपयोग जरुरत पड़ने पर किया जा सकेगा. खंड शिक्षा अधिकारी एमजेडयू सिद्दीकी ने बताया कि स्कूलों में बच्चों को खेलते समय अक्सर चोट लग जाती है. रेडक्रॉस कॉर्नर के जरिए चोटिल बच्चों को तत्काल मरहम पट्टी की जा सकेगी. इसी तरह कमजोरी, चक्कर और बुखार आने की स्थिति में भी प्राथमिक तौर पर बच्चों को ओआरएस घोल, पैरासिटामॉल आदि दिया जा सकेगा.

Redcross corner established in schools of Jashpur block
स्कूलों में रेडक्रॉस कॉर्नर का शुभारंभ

60 स्कूलों में है फर्स्ट एड
रेडक्रॉस कॉर्नर को प्राथमिक शाला, मिडिल स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्थापित किया जा रहा है. शुरुआत में 60 स्कूल में इसे लगा दिया गया है. जिसे विकासखंड के बाकी 248 स्कूलों में लगाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक रेड क्रॉस कॉर्नर को बनाने में महज 380 रुपयों का खर्च आया है.

Intro:
जिले के जशपुर ब्लाॅक के स्कूलों में बच्चों को अब स्कूलों में ही प्राथमिक एड की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। स्कूलों में रेडक्राॅस कार्नर स्थापित किया गया है, जहां डीटाॅल, कॉटन, पट्टी, टिंक्चर, ओआरएस, मलहम, पैरासिटामोल टेबलेट उपलब्ध होगा।


Body:स्कूलों में रेडक्रॉस कार्नर का यह नवाचार जशपुर के BEO एम जेडयू सिद्धकी ने किया है, जिसका शुभारंभ कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने प्राथमिक शाला भागलपुर में किया विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमजेडयू सिद्दीकी के इस नवाचार की सराहना करते हुए कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में रेडक्राॅस कार्नर की स्थापना एक अच्छी पहल है। उन्होंने जिले के सभी स्कूलों में रेडक्राॅस कार्नर बनाए जाने की बात कही। यहां यह उल्लेखनीय है कि रेडक्रास कार्नर की स्थापना एवं इसके लिए आवश्यक दवाओं की व्यवस्था सभी शालाओं के शिक्षको द्वारा की जाएगी है।  

स्कूल भवन के भीतर की दीवार में सहज पहुंच स्थान पर एक लकड़ी का बाॅक्स फिट किया गया है, जिसमें कई खंड हैं। इस बाॅक्स में प्राथमिक उपचार की दवाएं रखी गई हैं। जिसका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर किया जा सकेगा। खंड शिक्षा अधिकारी एम जेड यू सिद्दकी ने बताया कि स्कूलां में बच्चों को खेलते समय अकसर चोट लग जाती है। रेडक्राॅस कार्नर के जरिए चोटिल बच्चों को तत्काल मरहम पट्टी की जा सकेगी। इसी तरह कमजोरी, चक्कर और बुखार आने की स्थिति में भी प्राथमिक तौर पर विद्यार्थियों को ओआरएस घोल, पैरासिटामाॅल आदि दिया जा सकेगा।

Conclusion:रेडक्रॉस कार्नर को प्राथमिक शाला,मिडिल स्कूल,हाई,हायर सेकेंडरी विद्यालयों में किया जा रहा है शुरुआत में 60 स्कूल में इसे लगा दिया गया है जिसे विकासखंड के 248 स्कूलों में संधारित कर लिया जावेगा, रेड क्रॉस कार्नर के निर्माण में बनाने में महज 380 रुपयों का खर्च आया है,

बाइट निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर (कलेक्टर जशपुर)
बाइट एमजेडयू सिद्धकी (BEO जशपुर)

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर
Last Updated : Jan 26, 2020, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.