जशपुर: पहाड़ी कोरवा जनजाति की युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और मारपीट के केस में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार आरोपी युवक युवती को धोखा देकर दूसरी शादी रचाने की तैयारी में था. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी युवक और उसके परिवार ने आदिवासी युवती से मारपीट की.
पहाड़ी कोरवा युवती ने सन्ना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, सन्ना का रहने वाले निखिल गुप्ता बीते डेढ़ साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. जब भी वह शादी करने को कहती तो आरोपी निखिल बात को टाल देता था. इस बीच पीड़िता को पता चला कि आरोपी निखिल गुप्ता की शादी किसी और लड़की के साथ तय हो गई है.
पढ़ें-राजनांदगांव: मां के साथ अवैध संबंध के शक में बेटे ने की शख्स को जान से मारने की कोशिश
युवती की गई मारपीट
इस बात की जानकारी होने के बाद पीड़िता जशपुर से सन्ना आरोपी निखिल से मिलने आई. मुलाकात के दौरान पीड़िता और आरोपी निखिल गुप्ता का शादी की बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान आरोपी निखिल गुप्ता ने अपने परिवार वालो के साथ मिलकर लड़की के साथ मारपीट की. युवती को जाती सूचक गाली भी दी गई. पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर आरोपी निखिल गुप्ता, अजय, शंकर गुप्ता, राहुल गुप्ता, प्रीति सोनवानी उर्फ पूजा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है.