जशपुर: जिले में बॉक्साइट उत्खनन को लेकर सियासत शुरू हो गई है. खदान शुरू करने के लिए अनुमति दिए जाने के खिलाफ आदिवासी सड़क पर उतर आए हैं. मूसलाधार बारिश के बीच सैकड़ों आदिवासियों ने रैली निकालकर विरोध जताया.
जनजातीय सुरक्षा मंच के नेतृत्व में जिले के हजारों आदिवासी आंदोलन में शामिल हुए. पूर्व मंत्री गणेशराम भगत ने कहा 'सरकार चाहे उन्हें गोली मार दे लेकिन बॉक्साइट की खदान खोलने नहीं दी जाएगी'.
बॉक्साइट खनन के लिए पट्टे दिए जाने की खबर
बगीचा पाठ क्षेत्र में बॉक्साइट उत्खनन के लिए विभिन्न कंपनियों को पट्टे दिए जाने की खबर के बाद आदिवासियों में नाराजगी है. उन्हें खदानों की वजह से घर के उजड़ जाने का डर है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले बॉक्साइट खनन पर जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का बयान आया था जिसमे उन्होंने बॉक्साइट खनन का समर्थन किया था.
पढ़ें :जशपुर: गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढे, प्रशासन को जगाने रोड पर रोपा धान
'सरकार गोली मार दे लेकिन खदान नहीं खोलने देंगे'
जनजातीय सुरक्षा मंच के संयोजक ने अमरजीत भगत के बयान पर कहा है कि 'मै भी आदिवासी हूं वे भी आदिवासी हैं. भगत कानून अच्छे से पढ़ लें. जान चली जाएगी पर बॉक्साइट की खदान को नहीं खोलने दिया जाएगा.