ETV Bharat / state

'सरकार चाहे गोली मार दे, लेकिन बॉक्साइट की खदान नहीं खुलने देंगे'

बॉक्साइट उत्खनन रोकने के लिए जनजातीय सुरक्षा मंच के नेतृत्व में आदिवासियों ने आंदोलन किया.

बॉक्साइट उत्खनन रोकने आदिवासियों का आंदोलन
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 9:58 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:38 PM IST

जशपुर: जिले में बॉक्साइट उत्खनन को लेकर सियासत शुरू हो गई है. खदान शुरू करने के लिए अनुमति दिए जाने के खिलाफ आदिवासी सड़क पर उतर आए हैं. मूसलाधार बारिश के बीच सैकड़ों आदिवासियों ने रैली निकालकर विरोध जताया.

जनजातीय सुरक्षा मंच के नेतृत्व में आदिवासियों का आंदोलन

जनजातीय सुरक्षा मंच के नेतृत्व में जिले के हजारों आदिवासी आंदोलन में शामिल हुए. पूर्व मंत्री गणेशराम भगत ने कहा 'सरकार चाहे उन्हें गोली मार दे लेकिन बॉक्साइट की खदान खोलने नहीं दी जाएगी'.

बॉक्साइट खनन के लिए पट्टे दिए जाने की खबर

बगीचा पाठ क्षेत्र में बॉक्साइट उत्खनन के लिए विभिन्न कंपनियों को पट्टे दिए जाने की खबर के बाद आदिवासियों में नाराजगी है. उन्हें खदानों की वजह से घर के उजड़ जाने का डर है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले बॉक्साइट खनन पर जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का बयान आया था जिसमे उन्होंने बॉक्साइट खनन का समर्थन किया था.

पढ़ें :जशपुर: गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढे, प्रशासन को जगाने रोड पर रोपा धान

'सरकार गोली मार दे लेकिन खदान नहीं खोलने देंगे'

जनजातीय सुरक्षा मंच के संयोजक ने अमरजीत भगत के बयान पर कहा है कि 'मै भी आदिवासी हूं वे भी आदिवासी हैं. भगत कानून अच्छे से पढ़ लें. जान चली जाएगी पर बॉक्साइट की खदान को नहीं खोलने दिया जाएगा.

जशपुर: जिले में बॉक्साइट उत्खनन को लेकर सियासत शुरू हो गई है. खदान शुरू करने के लिए अनुमति दिए जाने के खिलाफ आदिवासी सड़क पर उतर आए हैं. मूसलाधार बारिश के बीच सैकड़ों आदिवासियों ने रैली निकालकर विरोध जताया.

जनजातीय सुरक्षा मंच के नेतृत्व में आदिवासियों का आंदोलन

जनजातीय सुरक्षा मंच के नेतृत्व में जिले के हजारों आदिवासी आंदोलन में शामिल हुए. पूर्व मंत्री गणेशराम भगत ने कहा 'सरकार चाहे उन्हें गोली मार दे लेकिन बॉक्साइट की खदान खोलने नहीं दी जाएगी'.

बॉक्साइट खनन के लिए पट्टे दिए जाने की खबर

बगीचा पाठ क्षेत्र में बॉक्साइट उत्खनन के लिए विभिन्न कंपनियों को पट्टे दिए जाने की खबर के बाद आदिवासियों में नाराजगी है. उन्हें खदानों की वजह से घर के उजड़ जाने का डर है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले बॉक्साइट खनन पर जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का बयान आया था जिसमे उन्होंने बॉक्साइट खनन का समर्थन किया था.

पढ़ें :जशपुर: गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढे, प्रशासन को जगाने रोड पर रोपा धान

'सरकार गोली मार दे लेकिन खदान नहीं खोलने देंगे'

जनजातीय सुरक्षा मंच के संयोजक ने अमरजीत भगत के बयान पर कहा है कि 'मै भी आदिवासी हूं वे भी आदिवासी हैं. भगत कानून अच्छे से पढ़ लें. जान चली जाएगी पर बॉक्साइट की खदान को नहीं खोलने दिया जाएगा.

Intro:जशपुर जिले में बाक्साइड उत्खनन को लेकर सियासत गर्मा गयी है। मूसलाधार बारिश के बीच छाता पकड़ कर जनजातीय सुरक्षा मंच के नेतृत्व में जिले के हजारों आदिवासियों ने बाक्साइड उत्खनन के खिलाफ रैली निकाल कर आंदोलन किया। इस मोके पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री गणेशराम भगत ने जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को पेशा कानून पढ़ने की सलाह दी साथ ही कहाँ कि सरकार चाहे गोली मार दे पर बोक्साइड की खदान नही खोलने दी जाएगी।


Body:दरअसल जिले के बगीचा पाठ क्षेत्र में बाक्साइड उत्खनन के लिए विभिन्न कंपनियों को पट्टे दिए जाने की सुगबुगाहट के बाद बाक्साइड उत्खनन को लेकर आदिवासियों में नाराजगी है। बाक्साइड उत्खनन की वजह से उनके घर मकान ना उजड़ जाएं। इसलिये हफ्ते भर से हो रही भारी बारिश के बावजूद जनजातीय सुरक्षा मंच कर के नेतृत्व मे हजारों आदिवासीयों ने बगीचा में रैली निकालकर बाक्साइड खनन की तैयारियों को रोकने की माँग की हेम


Conclusion:इस मौके जनजातीय सुरक्षा मंच के संयोजक एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत पर सीधा निशाना साधते हुवे गणेशराम भगत ने खाद्य मंत्री को अपना बेटा बताते हुए पेशा कानून को ठीक से पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा की में भी आदिवासी हूँ वो भी आदिवासी है पेशा कानून अच्छे से पढ़ ले उन्होंने कहा कि जान चली जायगी पर बाक्साइफ की खदान नही खोलने दिया जायेगा चाहे सरकार गोली ही क्यों ना मार दे।
आपको बता दे कुछ दिनों पूर्व बाक्साइड खनन पर जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का बयान आया था जिसमे उन्होंने जिले में बाक्साइड खनन का समर्थन किया था।


बाईट 1- गणेशराम भगत (पूर्व मंत्री)

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर
Last Updated : Sep 28, 2019, 11:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.