जशपुर: जशपुर में गुरू-शिष्य की परम्परा को कलंकित करने के मामले सामने आया है. पुलिस ने छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में प्रधानपाठक को गिरफ्तार कर लिया है. मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है.
यह भी पढ़ें: जशपुर में मासूम से सामूहिक दुष्कर्म मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
जानें पूरी घटना: जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रधान पाठक रामकृष्ण यादव उर्फ बुधन अपने स्कूल में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा को अपने घरेलू काम के बहाने घर बुलाया करता था. घर में ही आरोपी प्रधान पाठक ने मासूम छात्रा को हवस का शिकार बनाया. शिक्षक की इस काली करतूत की कलई उस समय खुली जब दुष्कर्म की वजह से छात्रा की तबियत बिगड़ने लगी. पीड़िता के परिजन ने उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए. जहां उसका खुलासा हुआ.
डॉक्टरों ने परिजनों को पीड़िता के गर्भवती होने की जानकारी दी है. जब पीड़िता से इस संबंध में पूछताछ की तो आरोपी शिक्षक रामकृष्ण यादव की कारस्तानी की जानकारी मिली. मामले में कार्रवाई करते हुए बगीचा पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 376, पाक्सो एक्ट और एक्ट्रो सिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है.
प्रधान पाठक निलंबित: वहीं जशपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखण्ड कुनकुरी के सहायक शिक्षक एलबी एवं प्रभारी प्रधान पाठक रामकृष्ण यादव को कदाचरण की शिकायत पर कार्रवाई की है. उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. डीईओ ने बीईओ कुनकुरी एवं थाना प्रभारी कुनकुरी द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर प्रथम दृष्टया अपराधिक एवं अमर्यादित कृत्य करना सही पाया गया है. निलंबन अवधि में नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.