ETV Bharat / state

कवर्धा: क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुकी गर्भवती महिला ने नवजात को दिया जन्म - pregnant woman came from telangana

कवर्धा के पंडरिया विकासखंड के ग्राम सोमनापुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.

author img

By

Published : May 13, 2020, 3:38 PM IST

कवर्धा: लॉकडाउन में फंसे लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है. इनमें महिलाएं भी शामिल है. इसी बीच जिले के पंडरिया ब्लॉक के सोमनापुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.

Pregnant woman staying in Kawardha's Quarantine Center gave birth to a child
मां-बच्चे को नव निहाल किट किया भेंट

जिले के पंडरिया विकासखंड के ग्राम सोमनापुर में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुकी प्रवासी गर्भवती महिला ने पंडरिया के सरकारी शिशु अस्पताल में स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है. पंडरिया एसडीएम प्रकाश टंडन ने बताया कि पिछले 7 मई को तेलंगना प्रदेश से गर्भवती महिला गंगा पटेल, पति भुवन पटेल परिवार सहित ग्राम सोमनापुर नया गृहग्राम में आई थी, जिसे शासन के नियमानुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर सोमनापुर में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जहां गर्भवती महिला की जांच और उपचार की अलग से सुविधा भी मुहैया कराई जा रही थी.

मां और बच्चा दोनों स्वस्थ और सुरक्षित

महिला को रात करीब 2 बजे प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसके बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर के कर्मचारियों ने 102 महतारी एक्सप्रेस के जरिए 50 बिस्तर मातृत्व एवं शिशु अस्पताल पंडरिया में भर्ती कराया. जहां मंगलवार की शाम डॉ. आर. के.चन्द्रवंशी और नर्सिंग टीम ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. मां और बच्चा दोनों सुरक्षित और सामान्य है.

पढ़ें- कवर्धा:मनरेगा के तहत सवा लाख मजदूरों को मिला रोजगार

प्रसव के बाद जिला प्रशासन के निर्देशन में चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत मां और बच्चे को नव निहाल किट भेंट किया गया. बच्चे के जन्म पर माता-पिता बेहद खुश है और उन्होंने तमाम सुविधा के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद भी दिया.

कवर्धा: लॉकडाउन में फंसे लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है. इनमें महिलाएं भी शामिल है. इसी बीच जिले के पंडरिया ब्लॉक के सोमनापुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.

Pregnant woman staying in Kawardha's Quarantine Center gave birth to a child
मां-बच्चे को नव निहाल किट किया भेंट

जिले के पंडरिया विकासखंड के ग्राम सोमनापुर में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुकी प्रवासी गर्भवती महिला ने पंडरिया के सरकारी शिशु अस्पताल में स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है. पंडरिया एसडीएम प्रकाश टंडन ने बताया कि पिछले 7 मई को तेलंगना प्रदेश से गर्भवती महिला गंगा पटेल, पति भुवन पटेल परिवार सहित ग्राम सोमनापुर नया गृहग्राम में आई थी, जिसे शासन के नियमानुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर सोमनापुर में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जहां गर्भवती महिला की जांच और उपचार की अलग से सुविधा भी मुहैया कराई जा रही थी.

मां और बच्चा दोनों स्वस्थ और सुरक्षित

महिला को रात करीब 2 बजे प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसके बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर के कर्मचारियों ने 102 महतारी एक्सप्रेस के जरिए 50 बिस्तर मातृत्व एवं शिशु अस्पताल पंडरिया में भर्ती कराया. जहां मंगलवार की शाम डॉ. आर. के.चन्द्रवंशी और नर्सिंग टीम ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. मां और बच्चा दोनों सुरक्षित और सामान्य है.

पढ़ें- कवर्धा:मनरेगा के तहत सवा लाख मजदूरों को मिला रोजगार

प्रसव के बाद जिला प्रशासन के निर्देशन में चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत मां और बच्चे को नव निहाल किट भेंट किया गया. बच्चे के जन्म पर माता-पिता बेहद खुश है और उन्होंने तमाम सुविधा के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद भी दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.