ETV Bharat / state

बॉक्साइट खनन पर जशपुर में गर्माई राजनीति, बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन

Politics in Jashpur on Bauxite Mining जशपुर में बॉक्साइट खनन पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है. बीजेपी ने जशपुर में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में विष्णुदेव साय और रणविजय सिंह जूदेव ने हिस्सा लिया. विष्णुदेव साय ने बघेल सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए बॉक्साइट खनन के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया. BJP protest against bauxite mining

Politics in Jashpur on Bauxite Mining
बॉक्साइट खनन पर जशपुर में गर्माई राजनीति
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 10:13 PM IST

जशपुर: जशपुर के बगीचा विकासखंड के सरधापाठ के पकरीटोला में बॉक्साइट खनन का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है (Politics in Jashpur on Bauxite Mining). बॉक्साइट खनन के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित दिग्गज नेता मौजूद रहे. हजारों ग्रामीण इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. यहां बीजेपी के आला नेताओं ने जशपुर जिले में किसी भी प्रकार के बाक्साइट खनन को नहीं होने देने की बात कही है (BJP protest against bauxite mining).

बीजेपी ने बघेल सरकार पर बोला हमला: बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय ने कहा कि जशपुर में उद्योगों की स्थापना और खनन को लेकर कांग्रेस सरकार घिर चुकी है. उनकी सच्चाई सबके सामने आ गई है. उद्योगों के षड्यंत्र से हम सभी को बच के रहना है. अपने हरे भरे पाठ क्षेत्र को हम सबको पूरी शक्ति के साथ सुरक्षित रखना है (BJP target Baghel government).

ये भी पढ़ें: जशपुर में बॉक्साइट उत्खनन को लेकर बीजेपी पर कांग्रेस का पलटवार

विष्णुदेव साय ने घोषणा पत्र पर बघेल सरकार को घेरा: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार झूठी सरकार है. आज तक जनघोषणा पत्र को सरकार पूरा नहीं कर पाई है. क्षेत्र में जनता परेशान है और सरकार अपने वादों से मुकर गई है. उन्होंने कहा कि उद्योगों के लगने से मजदूरों का शोषण प्रदूषण के साथ बाहरी तत्वों की आवाजाही से पूरा क्षेत्र अशांत हो जाता है. अपराध बढ़ते हैं. ऐसे में यहां किसी भी सूरत में खनन और उद्योग लगने नहीं देंगे. हम सबको एकजुट होकर इसका विरोध करना है.

रायमुनि भगत ने भी खोला मोर्चा: रायमुनि भगत ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के इच्छा के बगैर यहां खनन उद्योग स्थापित नहीं हो सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि बाक्साइट खनन का प्रस्ताव बघेल सरकार ने भेजा है.


रणविजय सिंह जूदेव ने भी बघेल सरकार पर बोला हमला: पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव ने कहा कि यहां किसी भी प्रकार के ऐसे उद्योग नहीं लगेंगे जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो. लोगों की जमीनें बंजर हो जाएं. आज कांग्रेस सरकार के कारण यहां बाहरी शक्तियां इस जमीन को उजाड़ने की तैयारी कर रही है. हम सबको संगठित होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना विधायक बनाकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को मुंहतोड़ जवाब देना है. 2023 में हम लोग इसका जवाब देंगे.

जशपुर: जशपुर के बगीचा विकासखंड के सरधापाठ के पकरीटोला में बॉक्साइट खनन का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है (Politics in Jashpur on Bauxite Mining). बॉक्साइट खनन के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित दिग्गज नेता मौजूद रहे. हजारों ग्रामीण इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. यहां बीजेपी के आला नेताओं ने जशपुर जिले में किसी भी प्रकार के बाक्साइट खनन को नहीं होने देने की बात कही है (BJP protest against bauxite mining).

बीजेपी ने बघेल सरकार पर बोला हमला: बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय ने कहा कि जशपुर में उद्योगों की स्थापना और खनन को लेकर कांग्रेस सरकार घिर चुकी है. उनकी सच्चाई सबके सामने आ गई है. उद्योगों के षड्यंत्र से हम सभी को बच के रहना है. अपने हरे भरे पाठ क्षेत्र को हम सबको पूरी शक्ति के साथ सुरक्षित रखना है (BJP target Baghel government).

ये भी पढ़ें: जशपुर में बॉक्साइट उत्खनन को लेकर बीजेपी पर कांग्रेस का पलटवार

विष्णुदेव साय ने घोषणा पत्र पर बघेल सरकार को घेरा: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार झूठी सरकार है. आज तक जनघोषणा पत्र को सरकार पूरा नहीं कर पाई है. क्षेत्र में जनता परेशान है और सरकार अपने वादों से मुकर गई है. उन्होंने कहा कि उद्योगों के लगने से मजदूरों का शोषण प्रदूषण के साथ बाहरी तत्वों की आवाजाही से पूरा क्षेत्र अशांत हो जाता है. अपराध बढ़ते हैं. ऐसे में यहां किसी भी सूरत में खनन और उद्योग लगने नहीं देंगे. हम सबको एकजुट होकर इसका विरोध करना है.

रायमुनि भगत ने भी खोला मोर्चा: रायमुनि भगत ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के इच्छा के बगैर यहां खनन उद्योग स्थापित नहीं हो सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि बाक्साइट खनन का प्रस्ताव बघेल सरकार ने भेजा है.


रणविजय सिंह जूदेव ने भी बघेल सरकार पर बोला हमला: पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव ने कहा कि यहां किसी भी प्रकार के ऐसे उद्योग नहीं लगेंगे जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो. लोगों की जमीनें बंजर हो जाएं. आज कांग्रेस सरकार के कारण यहां बाहरी शक्तियां इस जमीन को उजाड़ने की तैयारी कर रही है. हम सबको संगठित होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना विधायक बनाकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को मुंहतोड़ जवाब देना है. 2023 में हम लोग इसका जवाब देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.