ETV Bharat / state

जशपुर : पुलिसकर्मियों ने दिखाई मानवता, दलदल में फंसे बुजुर्ग को बचाया

जशपुर में पुलिसकर्मियों ने दलदल में फंसे एक बुजुर्ग को जान की परवाह किए बिना बचाया और अस्पतााल में भर्ती करवाया, जिसके लिए एसपी द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.

author img

By

Published : Aug 22, 2019, 3:32 PM IST

पुलिसकर्मियों ने दिखाई मानवता, दलदल में फंसे बुजुर्ग को बचाया

जशपुर : आमतौर पर पुलिस घटना स्थल पर लेट पहुंचने के लिए बदनाम होती है, लेकिन जिले में पुलिसकर्मियों ने जान पर खेलकर एक बुजुर्ग को बचाया और मिसाल पेश की है. ये बुजुर्ग शंख नदी के दलदल में फंस गया था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना उसे बचा लिया.

पुलिसकर्मियों ने दलदल में फंसे एक बुजुर्ग को जान की परवाह किए बिना बचाया और अस्पतााल में भर्ती करवाया

मामला जिले के लोदाम चौकी क्षेत्र का है, चौकी प्रभारी अवनीश पासवान ने बताया कि, 'ग्राम ढोलडुबा के रहने वाले होन्द्रों सिंह बुधवार को पड़ोसी राज्य झारखंड के मांझाटोली अपने ससुराल घूमने गया था, जहां से उसे लौटने में शाम हो गई'.

दल-दल में जा फंसा बुजुर्ग

उन्होंने बताया कि, 'बुजुर्ग को आंख कम दिखता था. इसकी वजह से वो रास्ता भटक गया और शंख नदी की ओर चला गया, जहां वो नदी के दलदल में फंस गया. बुजुर्ग दल-दल में अंदर की ओर धंस रहा था इसी दौरान उस पर मछली पकड़ रहे मछुआरों की नजर पड़ गई.

पढ़ें :कोंडागांव : खराब सड़क से परेशान ग्रामीणों ने खुद ही बना डाली रोड

मछुआरों ने की निकालने की कोशिश

मछुआरों ने बुजुर्ग को बाहर निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन जब कोई फायदा नहीं हुआ तो उन्होंने लोदाम पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अवनीश पासवान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.

पुलिसकर्मियों ने नहीं की जान की परवाह

बारिश के दिनों में शंख नदी का जल स्तर अचानक बढ़ जाता है ऐसे में इन पुलिसकर्मियों को खतरा भी हो सकता था, लेकिन जान की परवाह किए बिना चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ दल-दल में उतर गए और कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को बाहर निकालकर ही दम लिया और बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के लिए लोदाम के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया.

पुलिसकर्मियों का होगा सम्मान

पुलिसकर्मियों की साहस की सराहना करते हुए एसपी एसएल बघेल ने लोदाम प्रभारी समेत सभी जवानों को पुरस्कृत करने की बात कही है.

जशपुर : आमतौर पर पुलिस घटना स्थल पर लेट पहुंचने के लिए बदनाम होती है, लेकिन जिले में पुलिसकर्मियों ने जान पर खेलकर एक बुजुर्ग को बचाया और मिसाल पेश की है. ये बुजुर्ग शंख नदी के दलदल में फंस गया था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना उसे बचा लिया.

पुलिसकर्मियों ने दलदल में फंसे एक बुजुर्ग को जान की परवाह किए बिना बचाया और अस्पतााल में भर्ती करवाया

मामला जिले के लोदाम चौकी क्षेत्र का है, चौकी प्रभारी अवनीश पासवान ने बताया कि, 'ग्राम ढोलडुबा के रहने वाले होन्द्रों सिंह बुधवार को पड़ोसी राज्य झारखंड के मांझाटोली अपने ससुराल घूमने गया था, जहां से उसे लौटने में शाम हो गई'.

दल-दल में जा फंसा बुजुर्ग

उन्होंने बताया कि, 'बुजुर्ग को आंख कम दिखता था. इसकी वजह से वो रास्ता भटक गया और शंख नदी की ओर चला गया, जहां वो नदी के दलदल में फंस गया. बुजुर्ग दल-दल में अंदर की ओर धंस रहा था इसी दौरान उस पर मछली पकड़ रहे मछुआरों की नजर पड़ गई.

पढ़ें :कोंडागांव : खराब सड़क से परेशान ग्रामीणों ने खुद ही बना डाली रोड

मछुआरों ने की निकालने की कोशिश

मछुआरों ने बुजुर्ग को बाहर निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन जब कोई फायदा नहीं हुआ तो उन्होंने लोदाम पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अवनीश पासवान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.

पुलिसकर्मियों ने नहीं की जान की परवाह

बारिश के दिनों में शंख नदी का जल स्तर अचानक बढ़ जाता है ऐसे में इन पुलिसकर्मियों को खतरा भी हो सकता था, लेकिन जान की परवाह किए बिना चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ दल-दल में उतर गए और कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को बाहर निकालकर ही दम लिया और बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के लिए लोदाम के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया.

पुलिसकर्मियों का होगा सम्मान

पुलिसकर्मियों की साहस की सराहना करते हुए एसपी एसएल बघेल ने लोदाम प्रभारी समेत सभी जवानों को पुरस्कृत करने की बात कही है.

Intro:
जशपुर पुलिस को अक्सर लेट आने के लिए बदनाम होती है लेकिन यहाँ ये खबर पुलिसवालों के प्रति आपका नजरिया बदलेगी. पुलिस कर्मियों ने अपनी जान पर खेल कर दलदल में फसे एक बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई है,

Body:दरअसल मामला जिले के लोदाम चौकी क्षेत्र का है, लोदाम चौकी प्रभारी अवनीश पासवान ने बताया कि ग्राम ढोलडुबा के रहने वाले होन्द्रों सिंह बुधवार को पड़ोसी राज्य झारखंड के मांझाटोली अपने ससुराल घुमने गया था। यहां से लौटने में उसे शाम हो गई । बुजुर्ग की आंख कमजोर होने की वजह से वह शाम को रास्ता भटक कर शंख नदी की ओर चला गया। ओर नदी के दलदल में जा कर फंस गया। ओर अंदर तक धंस गया, पास में ही मछली मार रहे ग्रामीणों की नजर पड़ी। उन्होनें होन्द्रों को निकालने की कोशिश की लेकिन नही निकाल पाए
इस घटना की सूचना लोदाम पुलिस को मिली । चौकी
प्रभारी अवनिश पासवान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ओर अपने कपड़े उतारकर दलदल में उतर गए।
अंधेरे के कारण टार्च की रोशनी में बुजुर्ग का रेस्क्यू चालू किया गया,बुजुर्ग को सुरक्षित निकालना जवानों के लिए चुनौती थी क्यों की बारिश के दिन में शंख नदी में अचानक उफान आने के खतरे के बावजूद पुलिस के जवानों ने बुजुर्ग की जान बचाई एक घंटे की मशक्कत के बाद लोदाम पुलिस के अधिकारी व जवानों ने दलदल में धंसे हुए होन्द्रों सिंह को सुरक्षित बाहर निकाल लिया । जिसका प्राथमिक उपचार लोदाम के स्वास्थ्य केंद्र में करवाने के बाद पुलिस ने उसे सुरक्षित घर पहुँचा दिया,

Conclusion:जिले के एसपी एसएल बघेल ने लोदाम प्रभारी समेत सभी जवानों ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बेहतर कार्य करने वालो को पुरस्कृत करने की बात कही


बाइट अवनीश पासवान लोदाम चौकी प्रभारी

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.