ETV Bharat / state

पुलिस ने मानव तस्करी पर कसा शिकंजा, अंजोर रथ से लोगों को किया जागरूक - Human trafficking in Jashpur

मानव तस्करी के लिहाज से जशपुर प्रदेश का सबसे संवेदनशील जिला है. यहां प्लेसमेंट एजेंसियों के दलालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. जिससे मानव तस्करी के मामलों में कमी आई है.

Police crackdown on human traffickers in Jashpur
पुलिस ने मानव तस्करी पर कसा शिकंजा
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 10:21 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 10:46 AM IST

जशपुर: मानव तस्करी के लिहाज से जशपुर प्रदेश का सबसे संवेदनशील जिला है. यहां प्लेसमेंट एजेंसियों के दलालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. जिससे मानव तस्करी के मामलों में कमी आई है. अब इसे रोकने के लिए पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है. इसकी जागरूकता के लिए पुलिस प्रशासन ने अंजोर रथ का संचालन शुरू किया है.

पुलिस ने मानव तस्करी पर कसा शिकंजा

एक साल में 8 मानव तस्करी के मामले हुए दर्ज

जशपुर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने बताया कि वर्ष 2020 में जिले में मानव तस्करी के 8 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए थे. इनमे 12 पीड़ितों को बरामद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि मानव तस्करी की शिकार होने वालों में 5 लड़के, 4 लड़कियां, 1 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं. एसपी ने बताया कि सभी मामलों में चालान पेश कर दिया है. एक मामले में चालान शेष है. उन्होंने बताया कि जिले में मानव तस्करी के खिलाफ अभियान में पुलिस और पंचायत मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इस मामले में पुलिस लगातार सक्रिय है. मानव तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

मानव तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का भांडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार

रोजगार उपलब्ध कराने की जरूरत

समाजसेवी राम प्रकाश पांडे के मुताबिक जशपुर में रोजगार उपलब्ध कराने की जरूरत है. ताकि लोग रोजगार की लालत में मानव तस्करों के चंगुल में न फंस सकें. उनका कहना है कि मानव तस्करी की समस्या से निबटने के लिए स्थानीय युवाओं को उनकी रुचि के मुताबिक रोजगार उपलब्ध कराने की आवश्यकता है . इसे लेकर सरकार को काम करने की जरूरत है.

जशपुर: मानव तस्करी के लिहाज से जशपुर प्रदेश का सबसे संवेदनशील जिला है. यहां प्लेसमेंट एजेंसियों के दलालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. जिससे मानव तस्करी के मामलों में कमी आई है. अब इसे रोकने के लिए पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है. इसकी जागरूकता के लिए पुलिस प्रशासन ने अंजोर रथ का संचालन शुरू किया है.

पुलिस ने मानव तस्करी पर कसा शिकंजा

एक साल में 8 मानव तस्करी के मामले हुए दर्ज

जशपुर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने बताया कि वर्ष 2020 में जिले में मानव तस्करी के 8 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए थे. इनमे 12 पीड़ितों को बरामद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि मानव तस्करी की शिकार होने वालों में 5 लड़के, 4 लड़कियां, 1 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं. एसपी ने बताया कि सभी मामलों में चालान पेश कर दिया है. एक मामले में चालान शेष है. उन्होंने बताया कि जिले में मानव तस्करी के खिलाफ अभियान में पुलिस और पंचायत मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इस मामले में पुलिस लगातार सक्रिय है. मानव तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

मानव तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का भांडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार

रोजगार उपलब्ध कराने की जरूरत

समाजसेवी राम प्रकाश पांडे के मुताबिक जशपुर में रोजगार उपलब्ध कराने की जरूरत है. ताकि लोग रोजगार की लालत में मानव तस्करों के चंगुल में न फंस सकें. उनका कहना है कि मानव तस्करी की समस्या से निबटने के लिए स्थानीय युवाओं को उनकी रुचि के मुताबिक रोजगार उपलब्ध कराने की आवश्यकता है . इसे लेकर सरकार को काम करने की जरूरत है.

Last Updated : Mar 4, 2021, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.