ETV Bharat / state

पत्थलगांव पुलिस ने किया चोरी की वारदात का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार - pathalgaon police uncovered theft incident

जशपुर में दो सूने मकान में चोरी का पत्थलगांव पुलिस ने खुलासा किया है. उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ आकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 7:08 PM IST

जशपुर: जशपुर जिले के पत्थलगांव में सुने पड़े दो मकानों का ताला तोड़कर चोरी के मामले का पत्थलगांव पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने चोरी के मास्टरमाइंड सहित उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ आकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस की आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, बेचने से पहले ही आरोपी गिरफ्तार

पत्थलगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव में एक ही रात में तीन जगहों पर चोरी की घटना हुई थी. पत्थलगांव निवासी पीड़ित पवन अग्रवाल और सचिन अग्रवाल, 16 जून को रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. वह एक शादी समारोह में अपने पूरे परिवार के साथ बाहर गए हुए थे और 16 जून को ही रात को जब वापस अपने घर पहुंचे तो उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर का पूरा सामान बिखरा हुआ था. दोनों के घर से अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और नकदी रकम 14 हजार की चोरी कर ली गई थी. पीड़ितों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अलग-अलग केस दर्ज किए हैं.

जिसके आधार पर पत्थलगांव पुलिस शातिर चोरों की तलाश कर रही थी. तभी संदेह के आधार पर पुलिस ने सलीम खान राजू कुजूर और कुशल कुमार को कस्टडी में लेकर पूछताछ किया. पुलिस पूछताछ के दौरान तीनों ही आरोपियों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया. दोनों ही स्थानों में हुई चोरी में 14 हजार और 6 चांदी का सिक्का को आपस में बांटने के बाद भी आरोपी ने स्वीकार किया है.

वहीं आरोपियों द्वारा की गई चोरी की रकम में से 2 हजार 5 सौ रुपये और 4 पीस चांदी के सिक्के को भी बरामद कर लिए गए हैं. तीनो आरोपियों को न्यायिक में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

आरोपी के नाम

  • सलीम खान, निवासी सिकरी, जिला-फतेहपुर (उत्तरप्रदेश)
  • राजू कुजूर, निवासी चिडरापारा, (छत्तीसगढ़)
  • कुशल कुमार, निवासी कश्मीरी गली, पत्थलगांव, (छत्तीसगढ़)

जशपुर: जशपुर जिले के पत्थलगांव में सुने पड़े दो मकानों का ताला तोड़कर चोरी के मामले का पत्थलगांव पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने चोरी के मास्टरमाइंड सहित उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ आकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस की आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, बेचने से पहले ही आरोपी गिरफ्तार

पत्थलगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव में एक ही रात में तीन जगहों पर चोरी की घटना हुई थी. पत्थलगांव निवासी पीड़ित पवन अग्रवाल और सचिन अग्रवाल, 16 जून को रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. वह एक शादी समारोह में अपने पूरे परिवार के साथ बाहर गए हुए थे और 16 जून को ही रात को जब वापस अपने घर पहुंचे तो उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर का पूरा सामान बिखरा हुआ था. दोनों के घर से अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और नकदी रकम 14 हजार की चोरी कर ली गई थी. पीड़ितों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अलग-अलग केस दर्ज किए हैं.

जिसके आधार पर पत्थलगांव पुलिस शातिर चोरों की तलाश कर रही थी. तभी संदेह के आधार पर पुलिस ने सलीम खान राजू कुजूर और कुशल कुमार को कस्टडी में लेकर पूछताछ किया. पुलिस पूछताछ के दौरान तीनों ही आरोपियों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया. दोनों ही स्थानों में हुई चोरी में 14 हजार और 6 चांदी का सिक्का को आपस में बांटने के बाद भी आरोपी ने स्वीकार किया है.

वहीं आरोपियों द्वारा की गई चोरी की रकम में से 2 हजार 5 सौ रुपये और 4 पीस चांदी के सिक्के को भी बरामद कर लिए गए हैं. तीनो आरोपियों को न्यायिक में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

आरोपी के नाम

  • सलीम खान, निवासी सिकरी, जिला-फतेहपुर (उत्तरप्रदेश)
  • राजू कुजूर, निवासी चिडरापारा, (छत्तीसगढ़)
  • कुशल कुमार, निवासी कश्मीरी गली, पत्थलगांव, (छत्तीसगढ़)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.