ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की बेटी नैना सिंह धाकड़ को एवरेस्ट फतह करने पर संसदीय सचिव यूडी मिंज ने दी बधाई - Bastar's Naina Singh Dhakad scaled Everest

बस्तर जिले की रहने वाली नैना सिंह धाकड़ (Naina Dhakad) ने छत्तीसगढ़ का नाम ऊंचा किया है. विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर उन्होंने तिरंगा फहराया है. कुनकुरी विधायक और संसदीय सचिव यूडी मिंज ने पर्वतारोही नैना सिंह को बधाई दी है.

Parliamentary Secretary UD Minj congratulates Naina Singh Dhakad
नैना सिंह धाकड़ को एवरेस्ट फतह करने पर संसदीय सचिव यूडी मिंज ने दी बधाई
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:06 PM IST

जशपुर: बस्तर (Bastar) की नैना सिंह धाकड़ ने एवरेस्ट (Everest) की चोटी पर फतह की है. उनकी इस उपलब्धि को लेकर हर तरफ से बधाई और शुभकामनाएं संदेश आ रहे हैं. इसी कड़ी में कुनकुरी विधायक और संसदीय सचिव यूडी मिंज ने नैना सिंह को बधाई दी है. संसदीय सचिव यूडी मिंज ने नैना के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है छत्तीसगढ़ की बेटी नैना सिंह धाकड़ ने माउंट एवरेस्ट की चोटी फतह कर राज्य के नाम को कई गुना और गौरवान्वित कर दिया है.

संसदीय सचिव यूडी मिंज ने दी बधाई

मिंज ने कहा कि विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848.86 m) और माउंट लोत्से (8516 m) को फतह करने वाली नैना राज्य की प्रथम महिला बन गई हैं. उन्होंने कहा कि नैना ने अपने दृढ़ संकल्प, इच्छाशक्ति और अदम्य साहस से विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर विजय प्राप्त कर अपनी इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है. नैना का चयन इस साल माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने वाले पर्वतारोहियों के दल में किया गया था.

छत्तीसगढ़ की बेटी नैना सिंह धाकड़ ने माउंट एवरेस्ट को किया फतह

बस्तर की रहने वाली हैं नैना

छत्तीसगढ़ के बस्तर के जगदलपुर जिला मुख्यालय से दस किमी दूर बस्तर ब्लॉक के ग्राम एक्टागुड़ा में एक गरीब परिवार की सदस्य नैना बीते दस साल से पवर्तारोहण के क्षेत्र में सक्रिय हैं. नैना सिंह धाकड़ एक्टागुड़ा में जन्मी और पली-बढ़ी हैं. पिता का साया बचपन में ही उठ गया. मां ने मिलने वाली पेंशन की राशि से परिवार का भरण पोषण किया और बच्चों को शिक्षित बनाया. उसने जगदलपुर स्थित महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकंडरी स्कूल से हायर सेकंडरी और बस्तर विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद वह 2009 में पर्वतारोहण के क्षेत्र में जाने का फैसला किया.

जशपुर: बस्तर (Bastar) की नैना सिंह धाकड़ ने एवरेस्ट (Everest) की चोटी पर फतह की है. उनकी इस उपलब्धि को लेकर हर तरफ से बधाई और शुभकामनाएं संदेश आ रहे हैं. इसी कड़ी में कुनकुरी विधायक और संसदीय सचिव यूडी मिंज ने नैना सिंह को बधाई दी है. संसदीय सचिव यूडी मिंज ने नैना के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है छत्तीसगढ़ की बेटी नैना सिंह धाकड़ ने माउंट एवरेस्ट की चोटी फतह कर राज्य के नाम को कई गुना और गौरवान्वित कर दिया है.

संसदीय सचिव यूडी मिंज ने दी बधाई

मिंज ने कहा कि विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848.86 m) और माउंट लोत्से (8516 m) को फतह करने वाली नैना राज्य की प्रथम महिला बन गई हैं. उन्होंने कहा कि नैना ने अपने दृढ़ संकल्प, इच्छाशक्ति और अदम्य साहस से विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर विजय प्राप्त कर अपनी इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है. नैना का चयन इस साल माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने वाले पर्वतारोहियों के दल में किया गया था.

छत्तीसगढ़ की बेटी नैना सिंह धाकड़ ने माउंट एवरेस्ट को किया फतह

बस्तर की रहने वाली हैं नैना

छत्तीसगढ़ के बस्तर के जगदलपुर जिला मुख्यालय से दस किमी दूर बस्तर ब्लॉक के ग्राम एक्टागुड़ा में एक गरीब परिवार की सदस्य नैना बीते दस साल से पवर्तारोहण के क्षेत्र में सक्रिय हैं. नैना सिंह धाकड़ एक्टागुड़ा में जन्मी और पली-बढ़ी हैं. पिता का साया बचपन में ही उठ गया. मां ने मिलने वाली पेंशन की राशि से परिवार का भरण पोषण किया और बच्चों को शिक्षित बनाया. उसने जगदलपुर स्थित महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकंडरी स्कूल से हायर सेकंडरी और बस्तर विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद वह 2009 में पर्वतारोहण के क्षेत्र में जाने का फैसला किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.