जशपुर: जिले के बगीचा जनपद की ग्राम पंचायत जुजगु में ग्रामसभा के दौरान सवाल पूछे जाने पर नाराज महिला पंचायत सचिव ने एक ग्रामीण की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी. भरी सभा में महिला द्वारा ग्रामीणों की पिटाई से ग्रामीण नाराज हो गए. गुस्साए सैकड़ों ग्रामीणों ने बगीचा थाने में सचिव की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, गत दिनों ग्रामसभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान गांव के पंच उपस्थित नहीं थे जिस पर ग्रामीण ने पंचों की अनुपस्थिति के बारे में जब सचिव पुष्पा मिंज से सवाल किया, तो पंचायत सचिव भड़क गयी बस फिर क्या था. सवाल पूछने से नाराज सचिव ने ग्रामसभा में ही एक ग्रामीण की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी.
पढ़ें: जशपुर: 20 दिनों बाद कब्र खोदकर निकाला गया शव, ये है वजह
सचिव ग्रामीणों से करती है दुर्व्यवहार
ग्रामीणों एवं गांव की सरपंच का कहना है कि सचिव ग्रामीणों से हमेशा दुर्व्यवहार करती हैं और सचिव का स्थानांतरण चार दिन पहले हो चुका है पर वो नए सचिव को प्रभार नहीं दे रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत मिली है. जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी.