ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

जशपुर कलेक्टर ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. कलेक्टर ने मीडिया, जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

Quarantine Center
क्वॉरेंटाइन सेंटर
author img

By

Published : May 8, 2020, 8:17 PM IST

जशपुर: लॉकडाउन के दौरान राहत शिविरों में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. इसके मद्देनजर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि आने वाले प्रवासी मजदूरों का क्वॉरेंटाइन सेंटर आवासीय क्षेत्र से दूर बनाएं. मजदूरों की संख्या और संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए इसे रहवासी इलाकों से दूर बनाने का निर्देश दिया गया है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी

कलेक्टर ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए ऐसे शासकीय भवनों, पंचायत भवन, सामुदायिक भवनों को चिन्हांकित किया जाए, जो सुविधायुक्त हो. उन्होंने कहा कि आने वाले प्रवासी मजदूरों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जाए. कलेक्टर ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में जनप्रतिनिधियों, मीडिया और अधिकारियों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

राजधानी में शनिवार और रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, लिकर शॉप भी रहेगी बंद

जिस अधिकारी की क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी होगी, उसके अलावा केवल मेडिकल स्टाफ को ही अंदर जाने की अनुमति होगी. यदि कोई बाहरी व्यक्ति अंदर प्रवेश करता है या नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जशपुर में नहीं है एक भी कोरोना पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में अब तक आदिवासी क्षेत्र से एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है. जशपुर समेत बस्तर और दंतेवाड़ा से अब तक कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जिनका इलाज रायपुर के एम्स में जारी है. रायपुर में एक, दुर्ग में 9, कवर्धा में 6 और सूरजपुर में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में प्रत्येक शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है.

टोटल लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहेंगी. पूर्ण लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में हर जगह शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्ती बरतेगी. पुलिस जिले के हर चौक-चौहारों पर तैनात रहेगी.

जशपुर: लॉकडाउन के दौरान राहत शिविरों में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. इसके मद्देनजर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि आने वाले प्रवासी मजदूरों का क्वॉरेंटाइन सेंटर आवासीय क्षेत्र से दूर बनाएं. मजदूरों की संख्या और संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए इसे रहवासी इलाकों से दूर बनाने का निर्देश दिया गया है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी

कलेक्टर ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए ऐसे शासकीय भवनों, पंचायत भवन, सामुदायिक भवनों को चिन्हांकित किया जाए, जो सुविधायुक्त हो. उन्होंने कहा कि आने वाले प्रवासी मजदूरों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जाए. कलेक्टर ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में जनप्रतिनिधियों, मीडिया और अधिकारियों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

राजधानी में शनिवार और रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, लिकर शॉप भी रहेगी बंद

जिस अधिकारी की क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी होगी, उसके अलावा केवल मेडिकल स्टाफ को ही अंदर जाने की अनुमति होगी. यदि कोई बाहरी व्यक्ति अंदर प्रवेश करता है या नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जशपुर में नहीं है एक भी कोरोना पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में अब तक आदिवासी क्षेत्र से एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है. जशपुर समेत बस्तर और दंतेवाड़ा से अब तक कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जिनका इलाज रायपुर के एम्स में जारी है. रायपुर में एक, दुर्ग में 9, कवर्धा में 6 और सूरजपुर में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में प्रत्येक शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है.

टोटल लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहेंगी. पूर्ण लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में हर जगह शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्ती बरतेगी. पुलिस जिले के हर चौक-चौहारों पर तैनात रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.