जशपुरः जिले के कांसाबेल के ग्राम दोकड़ा में मतगणना के बाद सरपंच पद की विजयी महिला प्रत्याशी के पति के साथ विपक्ष के लोगों ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाकर मारपीट की है. वहीं पीड़ित सरपंच पति ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. मामले में जशपुर एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
गांव में दोनों पक्षों में विवाद के दौरान मतदान दल के साथ भी भीड़ ने दुर्व्यवहार किया है. साथ ही मतदान दल के बस पर भी पथराव किया गया है.
न्याय के लिए गुहार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण दौरान ग्राम दोकड़ा में जमकर हंगामा और मारपीट हुई. ग्राम दोकड़ा में पंचायत चुनाव के परिणाम में संरपंच आने के बाद मतगणना हुई और मतगणना में सरपंच चंद्रकला भगत के विजयी होने के बाद सरपंच के पति मतगणना कक्ष में मतगणना पर्ची लेने मतदान केंद्र के पास पहुंचा, इसके बाद विपक्ष के लोगों ने सरपंच पति बलराम भगत पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद सरपंच के समर्थक भी बड़ी संख्या में वहां पर पहुंचे और दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ. मौके से सरपंच के समर्थको ने जैसे-तैसे बलराम भगत को निकालकर सुरक्षित घर पहुंचाया. अब सरपंच पति ने न्याय की गुहार लगाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ेंः-पंचायत चुनाव : कांग्रेस ने 27 जिलों में से 19 में किया जीत का दावा
मामले मेंं जशपुर एसपी शंकरलाल बघेल ने बताया कि चुनाव के बाद विजय प्रत्याशी के पति से लोगों ने विवाद किया और पथराव भी किया. पोलिंग पार्टी पर भी पथराव किया गया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.