ETV Bharat / state

जशपुर में एकतरफा प्रेम में हत्या: प्रेमिका के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे शख्स को उतारा मौत के घाट - जशपुर एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय

जशपुर में एकतरफा प्रेम का मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने महिला के प्रेम में पड़कर उसके साथ लिव इन में रह रहे युवक की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी सहित महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

youth killed man in jashpur
जशपुर में एकतरफा प्रेम का मामला
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 8:30 PM IST

जशपुर: सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बघिमा में एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पाने की चाह में प्रेमिका के साथ लिव इन में रह रहे शख्स की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मृतक की प्रेमिका ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई तरह की बात कहकर गुमराह किया. पुलिस ने महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है.

जशपुर एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय

यह भी पढ़ें: जशपुर जेल में विचाराधीन कैदी की मौत से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

एएसपी ने किया खुलासा

मामले का खुलासा करते हुए जशपुर एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि प्रार्थी सरोज लकड़ा निवासी जरिया ने मामला दर्ज कराया कि, इसके निर्माणाधीन पक्का मकान के एक कमरे में प्रदीप मिंज और शोभा मुण्डा पति-पत्नी के रूप में रहते थे. आरोपी ने प्रदीप मिंज की हत्या कर दी. मृतक राजमिस्त्री का काम करता था. उनके साथ अंबिकापुर के कुछ व्यक्ति भी काम करने आये थे, जो दो सप्ताह काम करने के बाद वापस चले गये.

एएसपी ने बताया कि प्राथी ने सुबह साढ़े 9 बजे फोन करके बताया कि राजमिस्त्री प्रदीप मिंज की किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है. शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. प्रार्थी एम्बुलेंस से प्रदीप मिंज को जिला अस्पताल जशपुर लेकर गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

ये है पूरा मामला

मामले में मुख्य आरोपी सीपक इंदवार (25) मृतक के साथ लिव इन में रह रही शोभा मुण्डा से प्रेम करता था. लेकिन शोभा आरोपी के साथ रहने को तैयार नहीं थी. इसी कारण उसने गुस्से में प्रदीप मिंज की हत्या कर दी. घटना 19 फरवरी की रात की है. रात तकरीबन 12 बजे आरोपी ने सो रहे प्रदीप मिंज पर पहले गर्म पानी फेंका फिर पास में रखे फावड़े से उसके ऊपर वार किया. फिर हथौड़ी और रॉड से सिर पर कई बार वार करते हुए उसकी हत्या कर दी. मामले में शोभा मुण्डा ने गलत जानकारी देते हुए पुलिस को गुमराह किया. महिला ने आरोपी सीपक इंदवार का नाम न बताकर उसको बचाने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें: झगड़ा छुड़ाने गए शख्स पर हमला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जशपुर: सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बघिमा में एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पाने की चाह में प्रेमिका के साथ लिव इन में रह रहे शख्स की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मृतक की प्रेमिका ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई तरह की बात कहकर गुमराह किया. पुलिस ने महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है.

जशपुर एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय

यह भी पढ़ें: जशपुर जेल में विचाराधीन कैदी की मौत से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

एएसपी ने किया खुलासा

मामले का खुलासा करते हुए जशपुर एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि प्रार्थी सरोज लकड़ा निवासी जरिया ने मामला दर्ज कराया कि, इसके निर्माणाधीन पक्का मकान के एक कमरे में प्रदीप मिंज और शोभा मुण्डा पति-पत्नी के रूप में रहते थे. आरोपी ने प्रदीप मिंज की हत्या कर दी. मृतक राजमिस्त्री का काम करता था. उनके साथ अंबिकापुर के कुछ व्यक्ति भी काम करने आये थे, जो दो सप्ताह काम करने के बाद वापस चले गये.

एएसपी ने बताया कि प्राथी ने सुबह साढ़े 9 बजे फोन करके बताया कि राजमिस्त्री प्रदीप मिंज की किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है. शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. प्रार्थी एम्बुलेंस से प्रदीप मिंज को जिला अस्पताल जशपुर लेकर गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

ये है पूरा मामला

मामले में मुख्य आरोपी सीपक इंदवार (25) मृतक के साथ लिव इन में रह रही शोभा मुण्डा से प्रेम करता था. लेकिन शोभा आरोपी के साथ रहने को तैयार नहीं थी. इसी कारण उसने गुस्से में प्रदीप मिंज की हत्या कर दी. घटना 19 फरवरी की रात की है. रात तकरीबन 12 बजे आरोपी ने सो रहे प्रदीप मिंज पर पहले गर्म पानी फेंका फिर पास में रखे फावड़े से उसके ऊपर वार किया. फिर हथौड़ी और रॉड से सिर पर कई बार वार करते हुए उसकी हत्या कर दी. मामले में शोभा मुण्डा ने गलत जानकारी देते हुए पुलिस को गुमराह किया. महिला ने आरोपी सीपक इंदवार का नाम न बताकर उसको बचाने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें: झगड़ा छुड़ाने गए शख्स पर हमला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.