ETV Bharat / state

जशपुर में गौतमी हाथियों ने मचाया उत्पात, एक बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट - हाथियों का दल

जशपुर में हाथियों के दल ने एक बार फिर दस्तक दी है. जहां हाथियों के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. जिसके बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराई.

Elephant crushed an old man
जशपुर में गौतमी हाथियों का दल
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 4:43 PM IST

जशपुर: जिले में पिछले 4 दिनों से गौतमी हाथियों के दल ने उत्पात मचा रखा है. देर रात 14 हाथियों के दल ने एक 72 साल के बुजुर्ग किसान साधुराम को कुचल कर मौत के घाट उतारा दिया. साथ ही उसके मकान को भी क्षति पहुंचाया है. घटना की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंच गया है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 25 हजार सहायता राशि दी है.

हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत

जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में सरगुजा क्षेत्र से आए 14 हाथियों का दल बीते 4 दिनों से लगातार किसानों की फसलों और घरों को नुकसान पहुंचा रहा है. इसी बीच हाथियों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान भी ले ली. घटना के संबंध में पत्थलगांव के वन विभाग के एसडीओ आरआर पैकरा ने बताया कि बीती रात 14 गौतमी हाथी विचरण कर रहे थे. इसके बाद हाथियों के दल ने पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के लुड़ेग (पंडरीबहला) में एक किसान के मक्के की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया.

जशपुर में करंट लगने से हाथी की मौत, गजराज से बचने ग्रामीण ने बिछाए थे बिजली के तार

घर को पहुंचाया नुकसान

खेत के बाद हाथियों ने किसान के घर को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया. हमले से घबराकर परिवार के सदस्य पीछे के रास्ते से भाग निकले, लेकिन बुजुर्ग दंपत्ति घर में फंस गए. बुजुर्ग साधुराम किसी तरह निकलने का प्रयास करने लगे, लेकिन वह हाथियों के हमले की चपेट में आ गये. जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Elephant crushed an old man
परिजनों को मिली सहायता राशि

परिजनों को दी साहायता राशि

घटना की सूचना के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा. वन अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई है. इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से वन विभाग ग्रामीणों को सावधानी बरतने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की हिदायत दे रहा है.

जशपुर: जिले में पिछले 4 दिनों से गौतमी हाथियों के दल ने उत्पात मचा रखा है. देर रात 14 हाथियों के दल ने एक 72 साल के बुजुर्ग किसान साधुराम को कुचल कर मौत के घाट उतारा दिया. साथ ही उसके मकान को भी क्षति पहुंचाया है. घटना की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंच गया है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 25 हजार सहायता राशि दी है.

हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत

जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में सरगुजा क्षेत्र से आए 14 हाथियों का दल बीते 4 दिनों से लगातार किसानों की फसलों और घरों को नुकसान पहुंचा रहा है. इसी बीच हाथियों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान भी ले ली. घटना के संबंध में पत्थलगांव के वन विभाग के एसडीओ आरआर पैकरा ने बताया कि बीती रात 14 गौतमी हाथी विचरण कर रहे थे. इसके बाद हाथियों के दल ने पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के लुड़ेग (पंडरीबहला) में एक किसान के मक्के की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया.

जशपुर में करंट लगने से हाथी की मौत, गजराज से बचने ग्रामीण ने बिछाए थे बिजली के तार

घर को पहुंचाया नुकसान

खेत के बाद हाथियों ने किसान के घर को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया. हमले से घबराकर परिवार के सदस्य पीछे के रास्ते से भाग निकले, लेकिन बुजुर्ग दंपत्ति घर में फंस गए. बुजुर्ग साधुराम किसी तरह निकलने का प्रयास करने लगे, लेकिन वह हाथियों के हमले की चपेट में आ गये. जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Elephant crushed an old man
परिजनों को मिली सहायता राशि

परिजनों को दी साहायता राशि

घटना की सूचना के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा. वन अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई है. इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से वन विभाग ग्रामीणों को सावधानी बरतने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की हिदायत दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.