जशपुर: दुलदुला थाना क्षेत्र में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी महाराष्ट्र में छुपकर बैछा था, जहां से पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. आरोपी रामप्रसाद रजक नाबालिग का अपहरण करके दरिंदगी को अंजाम दिया था. पुलिस ने फोन के लोकेशन को ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार किया. जबकि युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया है.
नाबालिग से रेप के दोषी को कोर्ट ने दी 20 साल कठोर कारावास की सजा
25 फरवरी से लापता थी नाबालिग
दुलदुला थाना प्रभारी एलआर चौहान ने बताया कि बीते 25 फरवरी को नाबालिग के पिता ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अज्ञात आरोपी उसकी बेटी को भगाकर कहीं ले गया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की.
भिलाई : गैंगरेप के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, नाबालिग के साथ 6 लोगों ने किया था दुष्कर्म
मोबाइल लोकेशन से ट्रेस हुआ आरोपी
पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि नाबालिग को भगाकर ले जाने वाला आरोपी का नाम रामप्रसाद रजक है. मामले में पुलिस ने बारीकी से जांच की. आरोपी राम प्रसाद रजक के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया गया. आरोपी का मोबाइल लोकेशन महाराष्ट्र के मुंबई कुर्ला का मिला.
पुलिस ने नाबालिग को किया बरामद
जशपुर पुलिस दूसरे मामले को लेकर मुंबई गई हुई थी. पुलिस की टीम को सूचना दी गई. आरोपी राम प्रसाद रजक की लोकेशन बताई गई. जशपुर पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के कुर्ला इलाके से गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग को भी आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया गया.
कई बार कर चुका था दुष्कर्म
पुलिस ने आरोपी राम प्रसाद रजक से पूछताछ की. आरोपी ने बताया कि नाबालिग को मायानगरी मुंबई में अच्छे काम का सपना दिखाकर लेकर गया था. मुंबई में एक कमरे में रखकर उससे कई बार दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी राम प्रसाद रजक के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की. आरोपी को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.