ETV Bharat / state

ओडिशा में इलाज के दौरान युवक की मौत,परिजनों ने अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप - बिना जानकारी अंतिम संस्कार

फरसाबहार तहसील के छर्ला गांव में रहने वाले दिनेश यादव लंबे अर्से से किडनी की बीमारी से जुझ रहा था. दिनेश को ओडिशा के बुर्ला के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. दिनेश क मौत पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर बिना जानकारी दिए अंतिम संस्कार करने का आरोप लगाया है.

Funeral without information
बिना जानकारी अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 3:39 PM IST

जशपुर : फरसाबहार जनपद क्षेत्र में किडनी की समस्या से जुझ रहे युवक की पड़ोसी राज्य ओडिशा के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में विवाद की स्थिति बन गई है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने बिना उन्हें जानकारी दिए उनके बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया. घटना की सूचना पर अधिकारियों ने परिवार के पास पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली. एसडीएम ने इस पूरी घटना में अस्पताल प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी है.

फरसाबहार तहसील के छर्ला गांव में रहने वाले दिनेश यादव लंबे अर्से से किडनी की बीमारी से जुझ रहा था, जिसे इलाज के लिए जशपुर से रायपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के बाद तबीयत में सुधार नहीं होने पर उसे ओडिशा के संबलपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृतक के पिता ने अधिकारियों को बताया कि दिनेश की तबीयत फिर बिगड़ने पर उसे ओडिशा के बुर्ला के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने दिनेश की जान बचाने के लिए डायलिसिस करने की सलाह दी थी, लेकिन रूपए की तंगी होने के कारण जयराम यादव बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर,वापस घर आ गया था.

असपताल प्रबंधन ने किया अंतिम संस्कार

उनका कहना है कि डॉक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया था कि डायलिसिस की प्रक्रिया पूरी होने पर उन्हें मोबाइल पर सूचना दी जाएगी,फिर वे बेटे को वापस ले जा सकते हैं, लेकिन 20 अगस्त तक अस्पताल की ओर से दिनेश की कोई सूचना नहीं आई. लंबे समय तक सूचना नहीं मिलने पर दिनेश के पिता ने अस्पताल के रिसेप्सन पर फोन करके संपर्क किया. कॉल रिसिव करने वाले व्यक्ति ने दिनेश की मौत और शव का अंतिम संस्कार कर दिए जाने की जानकारी दी है.

पढ़ें: रायपुर: नारायणा अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया आरोप


एसडीएम साहू ने की मृतक के पिता से मुलाकात
इस सूचना के बाद से ही परिवार में मातम पसरा हुआ है. घटना के सोशल मीडिया में आने के बाद एसडीएम चैतन्य साहू मृतक के परिजनों से मिलने के लिए छर्ला पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. एसडीएम साहू ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले में बुर्ला अस्पताल प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही दिनेश के मौत का कारण और उसके अंतिम संस्कार को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

जशपुर : फरसाबहार जनपद क्षेत्र में किडनी की समस्या से जुझ रहे युवक की पड़ोसी राज्य ओडिशा के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में विवाद की स्थिति बन गई है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने बिना उन्हें जानकारी दिए उनके बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया. घटना की सूचना पर अधिकारियों ने परिवार के पास पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली. एसडीएम ने इस पूरी घटना में अस्पताल प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी है.

फरसाबहार तहसील के छर्ला गांव में रहने वाले दिनेश यादव लंबे अर्से से किडनी की बीमारी से जुझ रहा था, जिसे इलाज के लिए जशपुर से रायपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के बाद तबीयत में सुधार नहीं होने पर उसे ओडिशा के संबलपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृतक के पिता ने अधिकारियों को बताया कि दिनेश की तबीयत फिर बिगड़ने पर उसे ओडिशा के बुर्ला के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने दिनेश की जान बचाने के लिए डायलिसिस करने की सलाह दी थी, लेकिन रूपए की तंगी होने के कारण जयराम यादव बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर,वापस घर आ गया था.

असपताल प्रबंधन ने किया अंतिम संस्कार

उनका कहना है कि डॉक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया था कि डायलिसिस की प्रक्रिया पूरी होने पर उन्हें मोबाइल पर सूचना दी जाएगी,फिर वे बेटे को वापस ले जा सकते हैं, लेकिन 20 अगस्त तक अस्पताल की ओर से दिनेश की कोई सूचना नहीं आई. लंबे समय तक सूचना नहीं मिलने पर दिनेश के पिता ने अस्पताल के रिसेप्सन पर फोन करके संपर्क किया. कॉल रिसिव करने वाले व्यक्ति ने दिनेश की मौत और शव का अंतिम संस्कार कर दिए जाने की जानकारी दी है.

पढ़ें: रायपुर: नारायणा अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया आरोप


एसडीएम साहू ने की मृतक के पिता से मुलाकात
इस सूचना के बाद से ही परिवार में मातम पसरा हुआ है. घटना के सोशल मीडिया में आने के बाद एसडीएम चैतन्य साहू मृतक के परिजनों से मिलने के लिए छर्ला पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. एसडीएम साहू ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले में बुर्ला अस्पताल प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही दिनेश के मौत का कारण और उसके अंतिम संस्कार को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.