ETV Bharat / state

'शराब व्यापारी के दबाव में नगर निगम ने ढहाया गरीब का झोपड़ा' - विधायक ने दिया आश्वासन

जगदलपुर में नगर निगम पर शराब व्यापारी के इशारे पर गरीब परिवार का झोपड़ा तोड़ने का आरोप लगा है.

बिखरा पड़ा गृहस्थी का सामान
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 8:22 AM IST

Updated : Jun 22, 2019, 11:01 AM IST

जगदलपुर: छतीसगढ़ की कांग्रेस सरकार गरीब परिवारों को घर और जमीन के पट्टे देने की बात कर रही है और वहीं दूसरी ओर जगदलपुर शहर के दंतेश्वरी वार्ड में एक गरीब परिवार का आशियाना नियमों को ताक पर रख के तोड़ दिया गया है. इसका अंजाम यह हुआ कि 2 मासूम बच्चों के साथ परिवार सड़क पर आ गया.

नगर निगम ने ढहाया झोपड़ा

शराब व्यापारी बंटी कुशवाहा पर आरोप
शहर के नामचीन होटल व्यवसायी और शराब व्यापारी बंटी कुशवाहा और पीड़ित परिवार की जमीन आस-पास है. शराब व्यापारी बंटी कुशवाह को ये बात नागवार गुजर रही थी कि वो जिस जगह अपना घर बना रहा है, उसके बगल में झोपड़ी मौजूद है. बस फिर क्या था, बंटी ने अपने गुर्गों को भेजकर झोपड़ी को जेसीबी से छतिग्रस्त कर दिया.

पुलिस की मौजूदगी में निगम ने चलाया बुलडोजर
जिस वक्त तोड़फोड़ हुई, उस दौरान पीड़ित परिवार के साथ ही वहां नगर निगम का अमला और दो पुलिसवाले भी मौजूद थे. पीड़ित राजेंद्र चंदेल ने बताया कि, शराब व्यापारी बंटी कुशवाह आए दिन अपने गुंडों को भेजकर घर खाली करने का धमकी देता था, इसके साथ ही मना करने पर वो उन्हें जान से मारने की धमकी भी दिया करता था.

पीड़ित पक्ष को नहीं मिला था कोई नोटिस
हद तो तब हो गई जब बिना तहसीलदार की जानकारी और बिना किसी नोटिस के नगर निगम का अमला कुछ लोगों के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और बिना किसी सूचना के घर को ढहा दिया.

घर में मौजूद था परिवार
जिस वक्त ये कार्रवाई की गई, उस दौरान घर में पूरा परिवार मौजूद था. निगम की ओर से घर को ढहाने की कार्रवाई शुरू करने के दौरान परिवार घबराकर वहां से बाहर निकला. इस दौरान घर मे मौजूद कुछ महिलाओं को चोंट भी आईं. पीड़ित परिवार का कहना है कि वो पिछले 35 साल से यहीं रह रहे हैं.

'जांच की करेंगे मांग'
अवैध तरीके से की गई कार्रवाई के बाद पीड़ित पक्ष ने जगदलपुर जाकर विधयाक रेखचंद जैन से गुहार लगाई है. विधायक और कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष राजीव शर्मा ने कार्रवाई को गलत करार देते हुए कहा कि 'जिस तरह से पीडित पक्ष को बिना नोटिस दिए शहर के शराब व्यापारी की ओर से गरीब के घर को उजाड़ा गया है, उसपर हम जिला प्रशासन से जांच की मांग करेंगे.

विधायक ने दिया आश्वासन
विधायक ने कहा कि 'इस तरह की गुंडागर्दी शहर मे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी'. वे पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की बात कह रहे हैं. वहीं विधायक और जिलाअध्यक्ष गरीब परिवार का घर बनाने के लिए मदद का आश्वासन पीडित पक्ष को दिया है.

परिवार के ठहरने की व्यवस्था की गई
इसके साथ ही विधायक ने पीड़ित पक्ष को धमकी देने के मामले में शराब व्यापारी बंटी कुशवाहा के खिलाफ एफआईआर कराने की बात भी कही है. फिलहाल विधायक के आश्वासन के बाद पीड़ित ने राहत की सांस ली, वहीं बारिश को देखते हुए पीड़ित के ठहरने की व्यवस्था भी कराई गई है.

जगदलपुर: छतीसगढ़ की कांग्रेस सरकार गरीब परिवारों को घर और जमीन के पट्टे देने की बात कर रही है और वहीं दूसरी ओर जगदलपुर शहर के दंतेश्वरी वार्ड में एक गरीब परिवार का आशियाना नियमों को ताक पर रख के तोड़ दिया गया है. इसका अंजाम यह हुआ कि 2 मासूम बच्चों के साथ परिवार सड़क पर आ गया.

नगर निगम ने ढहाया झोपड़ा

शराब व्यापारी बंटी कुशवाहा पर आरोप
शहर के नामचीन होटल व्यवसायी और शराब व्यापारी बंटी कुशवाहा और पीड़ित परिवार की जमीन आस-पास है. शराब व्यापारी बंटी कुशवाह को ये बात नागवार गुजर रही थी कि वो जिस जगह अपना घर बना रहा है, उसके बगल में झोपड़ी मौजूद है. बस फिर क्या था, बंटी ने अपने गुर्गों को भेजकर झोपड़ी को जेसीबी से छतिग्रस्त कर दिया.

पुलिस की मौजूदगी में निगम ने चलाया बुलडोजर
जिस वक्त तोड़फोड़ हुई, उस दौरान पीड़ित परिवार के साथ ही वहां नगर निगम का अमला और दो पुलिसवाले भी मौजूद थे. पीड़ित राजेंद्र चंदेल ने बताया कि, शराब व्यापारी बंटी कुशवाह आए दिन अपने गुंडों को भेजकर घर खाली करने का धमकी देता था, इसके साथ ही मना करने पर वो उन्हें जान से मारने की धमकी भी दिया करता था.

पीड़ित पक्ष को नहीं मिला था कोई नोटिस
हद तो तब हो गई जब बिना तहसीलदार की जानकारी और बिना किसी नोटिस के नगर निगम का अमला कुछ लोगों के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और बिना किसी सूचना के घर को ढहा दिया.

घर में मौजूद था परिवार
जिस वक्त ये कार्रवाई की गई, उस दौरान घर में पूरा परिवार मौजूद था. निगम की ओर से घर को ढहाने की कार्रवाई शुरू करने के दौरान परिवार घबराकर वहां से बाहर निकला. इस दौरान घर मे मौजूद कुछ महिलाओं को चोंट भी आईं. पीड़ित परिवार का कहना है कि वो पिछले 35 साल से यहीं रह रहे हैं.

'जांच की करेंगे मांग'
अवैध तरीके से की गई कार्रवाई के बाद पीड़ित पक्ष ने जगदलपुर जाकर विधयाक रेखचंद जैन से गुहार लगाई है. विधायक और कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष राजीव शर्मा ने कार्रवाई को गलत करार देते हुए कहा कि 'जिस तरह से पीडित पक्ष को बिना नोटिस दिए शहर के शराब व्यापारी की ओर से गरीब के घर को उजाड़ा गया है, उसपर हम जिला प्रशासन से जांच की मांग करेंगे.

विधायक ने दिया आश्वासन
विधायक ने कहा कि 'इस तरह की गुंडागर्दी शहर मे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी'. वे पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की बात कह रहे हैं. वहीं विधायक और जिलाअध्यक्ष गरीब परिवार का घर बनाने के लिए मदद का आश्वासन पीडित पक्ष को दिया है.

परिवार के ठहरने की व्यवस्था की गई
इसके साथ ही विधायक ने पीड़ित पक्ष को धमकी देने के मामले में शराब व्यापारी बंटी कुशवाहा के खिलाफ एफआईआर कराने की बात भी कही है. फिलहाल विधायक के आश्वासन के बाद पीड़ित ने राहत की सांस ली, वहीं बारिश को देखते हुए पीड़ित के ठहरने की व्यवस्था भी कराई गई है.

Intro:  
जगदलपुर। छतीसगढ़ में कांग्रेस गरीब परिवारों को घर व जमीन के पट्टे देने की बात कर रही है और वही दूसरी तरफ जगदलपुर शहर मे जंहा के महापौर व विधायक दोनों ही कांग्रेस के है ऐसे मे दंतेश्वरी वार्ड में एक गरीब परिवार का आशियाना नियमो को ताक में रख के तोड़ दिया गया है। और 2 मासूम बच्चो के साथ परिवार को सड़क में रहने को मजबूर  कर दिया गया है।




Body:दरअसल मामला शहर के एक नामचीन होटल व्यवसायी व शराब व्यापारी बंटी कुशवाहा और गरीब परिवार का है दोनों की ही जमीन लगी हुई है। और शराब व्यापारी बंटी कुशवाह को ये बात नागवार गुजर रही थी कि वो जिस जगह अपना घर बना रहा है उसके बाजू में कोई झोपड़ी कैसे रह सकता है,और इसी आक्रोश मे उसने कुछ लोगो को भेजकर झोपडी पर जेसीबी चढा दी, तोडफोड के दौरान घर उस वक्त पूरा परिवार मौजुद था,लेकिन उनकी बिना परवाह करे जेसीबी से घर उजाड दिया गया और इस घटना मे दो पुलिस कर्मचारी समेत निगम अमला भी मौजुद था।
 पीड़ित राजेन्द चंदेल ने बताया कि शराब व्यापारी बंटी कुशवाह आये दिन अपने गुंडों को भेजकर घर खाली करने का धमकी देता है। और मना करने पर जान से मारने की धमकी देता है। हद तो तब हो गई जब बिना तहसीलदार को जानकारी दिए और ना ही किसी प्रकार का कोई नोटिस पीड़ित पक्ष को निगम द्वारा दिये बगैर आज निगम का अमला कुछ लोगो के साथ पीड़ित के घर पहुँचा और उस वक्त पूरा परिवार घर के अंदर मौजुद था और अमले ने जेसीबी वाहन घर पे चढ़ा दिया।  जिसके बाद परिवार हड़बड़ा के घर से बाहर दौड़ा जिसमे महिला और बच्चो को हल्की चोटें भी आई है।


Conclusion: पीड़ित लोगो के अनुसार वो अपने परिवार के साथ विगत 35से 40 वर्षी से उस स्थान में रहते है और ऐसे में जब घर पर जेसीबी चढा दिया गया है अब वह अपने छोटे छोटे बच्चो के साथ सडक पर आ गये है।

बाईट1-राजेश चंदेल, पीडित
बाईट2- ळक्ष्मी चंदेल , पीडिता
इधर अवैध तरीके से किये गये कार्रवाई को लेकर पीडित पक्ष जगदलपुर विधायक के पास मदद की गुहार लगाने पंहुचा, जिसके बाद मौके पर पंहुचे विधायक रेखचंद जैन और कांग्रेस जिलाअध्यक्ष राजीव शर्मा  ने इस तरह के कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि जिस तरह से पीडित पक्ष को बिना नोटिस दिये शहर के शराब व्यापारी द्वारा गुडांगर्दी तरीके से जो गरीब के घर को उजाडा गया है इसकी जिला प्रशासन से जांच की मांग करेंगे। विधायक ने कहा कि इस तरह की गुंडागर्दी शहर मे बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जायेगा, और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की बात उन्होने कही । वही विधायक और जिलाअध्यक्ष ने गरीब परिवार की यथा संभव मदद करने व उसी जगह घर बनाने (जंहा घर को तोडा गया है)  पूरी मदद का आश्वासन पीडित पक्ष को दिया है। और इस बार शराब व्यापारी बंटी कुशवाह द्वारा पीडित पक्ष को  धमकी देने पर एफआईआऱ दर्ज कराने की बात भी विधायक ने कही है। फिलहाल विधायक के आश्वासन के बाद पीडित पक्ष ने राहत की सांस ली है, और बरसात के मौसम को देखते हुए उनके ठहरने की व्यवस्था भी कराई गई है।
बाईट3- रेखचंद जैन, विधायक   
Last Updated : Jun 22, 2019, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.