जशपुर: सांसद साय MP Gomti Sai ने कहा कि "कांग्रेस सरकार ने आदिवासी समाज के आरक्षण को कोर्ट में याचिका लगाकर रोकने वाले व्यक्ति को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे रखा है. इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को रोकने वाले राज्यमंत्री का दर्जा दिया है. इससे यह बात साफ है कि, कांग्रेस आदिवासी वर्ग के साथ नहीं है और ना ही अनुसूचित जाति या पिछड़ा वर्ग के साथ." MP Gomti Sai targeted Bhupesh Sarkar
आदिवासियों में भ्रम फैलाने की कोशिश: उन्होंने कहा कि "कांग्रेस सरकार आरक्षण को लेकर गंभीर होती तो सुप्रीम कोर्ट में पूरी तैयारी के साथ खड़ी होती. जिससे आरक्षण पर मजबूत हो, लेकिन सरकार विधानसभा बुलवाकर केवल दिखावा कर रही है और आदिवासियों में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है. सरकार का उद्देश्य आरक्षण देना नहीं बल्कि राजनीति करना है. पिछले 4 सालों में बिजली कटौती होना, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था और गरीबों को मकान न मिलने की बात कही है. केंद्र सरकार ने जो नल कनेक्शन के लिए राज्य सरकार को पैसे भेजें उसका भी लाभ गरीबों को नही मिला." MP Gomti Sai targeted Bhupesh Sarkar
यह भी पढ़ें: भूपेश सरकार ने आदिवासियों को छलने का काम किया: केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते
आरक्षण पर सरकार को घेरा: सांसद गोमती साय MP Gomti Sai ने कहा कि "प्रदेश की बारह जातियों जिन्हें मात्रात्मक त्रुटि की वजह से आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा था. केंद्र सरकार ने उन त्रुटियों को सुधार लिया है. जिससे शीघ्र उन्हें आरक्षण का लाभ मिलेगा. सरकार से जिले में मेडिकल कॉलेज की मांग की है. सरकार का मापदंड 10 लाख से अधिक आबादी वाले जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का है. जशपुर की आबादी 9 लाख 38 हजार है. फिर भी हम सरकार से मांग कर रहे हैं यहां की आवश्यकता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज खोले."