जशपुर : जिला मुख्यालय में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में पेंशन की राशि निकालने आए रिटायर्ड बीएसएफ जवान से कुछ लुटेरों ने 40 हजार रुपये लूट लिए. सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना सिटी कोतवाली के स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामने की है. सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया कि ग्राम अलोरी खरवाटोली के रहने वाले रिटायर्ड बीएसएफ जवान जुगनु राम मंगलवार को पेंशन निकालने के लिए जशपुर भारतीय स्टेट बैंक आए थे. दोपहर 1 बजे के आसपास स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से 40 हजार रुपए पेंशन के निकालकर वह जा रहे थे. रिटायर्ड बीएसएफ जवान जब उन पैसों को लेकर बाहर आ गए. इसके बाद वे कुछ देर बैंक के बाहर बैठ गए. इस बीच उन्हें हल्की नींद आ गई. इस दौरान बैंक के बाहर ताक लगाए बैठे कुछ लुटेरों ने मौके का फायदा उठाकर पैसों से भरा बैग उठाकर फरार हो गए. नींद खुलने के बाद जुगनु राम ने देखा कि उनके पास बैग नहीं है. तलाशी के बाद कुछ दूर पर खाली पड़ा बैग मिला.
पढ़ें : मंडी संशोधन विधेयक पर मोहन मरकाम के संबोधन का विपक्ष ने किया विरोध
सीसीटीवी फुटेज से जांच शुरू
टीआई ने बताया कि घटना के वक्त एक होमगार्ड का जवान बैंक के पास मौजूद था, उसने देखा कि एक अज्ञात लड़का जुगनु राम का बैग उठाकर वहां से जा रहा है. इस दौरान उसने बीएसएफ के रिटायर्ड जवान से पूछा कि बैग उठाकर जाने वाला लड़का उसका परिचित है, तबतक आरोपी युवक मोटरसाइकिल में बैठकर फरार हो चुका था. पुलिस के मुताबिक आरोपियों का स्थानीय लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन वह फरार हो गया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.