ETV Bharat / state

जशपुर: वृद्धजन दिवस के अवसर पर विधायक ने किया बुजुर्गों का सम्मान - जशपुर न्यूज

अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर विधायक विनय भगत ने वृद्धजनों को सम्मानित किया. अधिकारी ने जानकारी दी कि जशपुर में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 24,183 वृद्धजन लाभांवित हो रहे हैं.

honored of elders in jashpur
बुजुर्गों का सम्मान
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 4:54 AM IST

जशपुर: अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आवासीय महर्षी दयानंद वानप्रस्थ वृद्ध आश्रम बालाझापर में वृद्धजन दिवस का आयोजन किया गया. जशपुर विधायक विनय भगत ने वृद्धजनों को कंबल और श्रीफल देकर सम्मानित किया.

honored of elders in jashpur
बुजुर्गों का सम्मान

जशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय भगत ने अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की शुभकामनाएं दी और सभी के स्वस्थ और दीर्घआयु रहने की कामना की. साथ ही वृद्धजनों की समस्याओं को भी तत्परता से सुनकर अधिकारियों को उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा गया. वृद्धजन दिवस के अवसर पर उपस्थित बुजुर्गों ने अपनी बीमारियों से संबंधित समस्या बताई. जिस पर विधायक विनय भगत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को वृद्धजनों का इलाज प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या आने पर वे उनसे संपर्क कर सकते है.

पढ़ें-कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन तेज करने की तैयारी, 2 अक्टूबर को किसान सत्याग्रह

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएस मण्डावी ने भी वृद्धजनों को शासन की योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत जिले में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 24183 वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिमाह पेंशन सहायता राशि दी जाती है. वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण, वाकिंग स्टीक, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, बैशाखी आदि उपकरण भी दिए जाते है. इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएसमण्डावी, उपसंचालक समाज कल्याण सुचिता लकड़ा, मुख्यचिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी पी सुथार, वृद्धाआश्रम के संचालक फूलचंद राम और अन्य वृद्धजन मौजूद रहे.

जशपुर: अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आवासीय महर्षी दयानंद वानप्रस्थ वृद्ध आश्रम बालाझापर में वृद्धजन दिवस का आयोजन किया गया. जशपुर विधायक विनय भगत ने वृद्धजनों को कंबल और श्रीफल देकर सम्मानित किया.

honored of elders in jashpur
बुजुर्गों का सम्मान

जशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय भगत ने अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की शुभकामनाएं दी और सभी के स्वस्थ और दीर्घआयु रहने की कामना की. साथ ही वृद्धजनों की समस्याओं को भी तत्परता से सुनकर अधिकारियों को उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा गया. वृद्धजन दिवस के अवसर पर उपस्थित बुजुर्गों ने अपनी बीमारियों से संबंधित समस्या बताई. जिस पर विधायक विनय भगत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को वृद्धजनों का इलाज प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या आने पर वे उनसे संपर्क कर सकते है.

पढ़ें-कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन तेज करने की तैयारी, 2 अक्टूबर को किसान सत्याग्रह

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएस मण्डावी ने भी वृद्धजनों को शासन की योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत जिले में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 24183 वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिमाह पेंशन सहायता राशि दी जाती है. वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण, वाकिंग स्टीक, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, बैशाखी आदि उपकरण भी दिए जाते है. इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएसमण्डावी, उपसंचालक समाज कल्याण सुचिता लकड़ा, मुख्यचिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी पी सुथार, वृद्धाआश्रम के संचालक फूलचंद राम और अन्य वृद्धजन मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.