ETV Bharat / state

100-100 रुपए जमा कर मितानीनों ने कलेक्टर रिलिफ फंड में किया 43 हजार 150 का दान - jashpur corona

कोरोना संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए दुलदुला विकासखंड की मितानीनों के साथ ही उनके प्रशिक्षकों ने भी अपना हाथ बढ़ाया है. मितानिनों ने कलेक्टर रिलीव फंड में 43 हजार 150 रुपए की सहायता राशि दी है.

Mitanins donated 43 thousand 150 rupees to Collector Relief Fund in  jashpur
कलेक्टर को चेक सौंपते मितानिन
author img

By

Published : May 12, 2020, 1:30 PM IST

जशपुर: कोरोना वायरस की इस लड़ाई में पूरा देश एक साथ लड़ रहा है. इस लड़ाई में दुलदुला विकासखंड के मितानीनों सहित मितानीन प्रशिक्षिकों ने भी इस कोरोना संकट के घड़ी में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए कलेक्टर रिलिव फंड में 43 हजार 150 रुपए की सहायता राशि दी है.

जशपुर के दुलदुला विकासखंड के ग्राम पंचायतों में कार्यरत मितानिनों और मितानीन प्रशिक्षकों ने कोरोना संक्रमण के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए 43 हजार रुपये की राशि कोविड-19 रिलीफ फंड में जमा कराई है. इस राशि का चेक मितानिनों ने जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को सौंपा है.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर में FIR दर्ज

सबसे कम वेतन पाने वाली मितानिन जरूरतमदों की मदद के लिए आगे आई हैं, इसके तहत दुलदुला विकासखंड की 310 मितानिनों ने 100-100 रूपए जमा किया. इसके साथ ही प्रशिक्षक मितानिनों ने 500- 500 रूपए जमा किया. मितानिनों ने कुल 43 हजार 150 रूपए जमा करके रिलीफ फंड में अपना सहयोग दिया है. बता दें कि ग्राम पंचायतों में मितानिनों की अहम भूमिका रहती है. मितानिन कम वेतन से ही गांव की गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और अपना काम पूरी ईमानदारी से करती हैं.

पढ़ें: जरूरतमंदों की मदद के लिए 3 साल की बच्ची ने दान किया अपना गुल्लक

बता दें कि कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद करने को समाज का हर तबका सामने आ रहा है. लोग अपने इच्छा के मुताबिक सहयोग कर रहे हैं. जरूरतमंदों की मदद के लिए कही कोई बच्चा अपना गुल्लक का पैसा दाम कर रहा है, तो कोई अपने मेहनत की कमाई, लेकिन जिनता भी हो हर वर्ग के लोग अपने-अपने हिसाब से कोरोना संकट की इस घड़ी में सहयोग दे रहे हैं.

जशपुर: कोरोना वायरस की इस लड़ाई में पूरा देश एक साथ लड़ रहा है. इस लड़ाई में दुलदुला विकासखंड के मितानीनों सहित मितानीन प्रशिक्षिकों ने भी इस कोरोना संकट के घड़ी में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए कलेक्टर रिलिव फंड में 43 हजार 150 रुपए की सहायता राशि दी है.

जशपुर के दुलदुला विकासखंड के ग्राम पंचायतों में कार्यरत मितानिनों और मितानीन प्रशिक्षकों ने कोरोना संक्रमण के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए 43 हजार रुपये की राशि कोविड-19 रिलीफ फंड में जमा कराई है. इस राशि का चेक मितानिनों ने जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को सौंपा है.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर में FIR दर्ज

सबसे कम वेतन पाने वाली मितानिन जरूरतमदों की मदद के लिए आगे आई हैं, इसके तहत दुलदुला विकासखंड की 310 मितानिनों ने 100-100 रूपए जमा किया. इसके साथ ही प्रशिक्षक मितानिनों ने 500- 500 रूपए जमा किया. मितानिनों ने कुल 43 हजार 150 रूपए जमा करके रिलीफ फंड में अपना सहयोग दिया है. बता दें कि ग्राम पंचायतों में मितानिनों की अहम भूमिका रहती है. मितानिन कम वेतन से ही गांव की गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और अपना काम पूरी ईमानदारी से करती हैं.

पढ़ें: जरूरतमंदों की मदद के लिए 3 साल की बच्ची ने दान किया अपना गुल्लक

बता दें कि कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद करने को समाज का हर तबका सामने आ रहा है. लोग अपने इच्छा के मुताबिक सहयोग कर रहे हैं. जरूरतमंदों की मदद के लिए कही कोई बच्चा अपना गुल्लक का पैसा दाम कर रहा है, तो कोई अपने मेहनत की कमाई, लेकिन जिनता भी हो हर वर्ग के लोग अपने-अपने हिसाब से कोरोना संकट की इस घड़ी में सहयोग दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.