रायपुर: छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज करायी है. कोको पाढ़ी ने बताया कि रविवार को संबित पात्रा ने अपने ट्विटर एकाउंट से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए भ्रष्टाचार से जुड़े होने का आरोप लगाया था.
![FIR registered against concerned Patra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-07-civil-line-thana-dry-cg10001_11052020234651_1105f_1589221011_158.jpg)
कोको पाढ़ी ने कहा कि संबित पात्रा के पास कोई प्रमाण नहीं है और आरोप पूर्णतः राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि ऐसे तथ्यहीन आरोप लगाने से जनता को भ्रमित करने का काम पात्रा ने किया है, जिसे युवा कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. इसी क्रम में संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का निर्णय लिया गया. फिलहाल सिविल लाइन थाने ने शिकायतकर्ता के आवेदन पर संबित पात्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
![FIR registered against concerned Patra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-07-civil-line-thana-dry-cg10001_11052020234651_1105f_1589221011_174.jpg)
![FIR registered against concerned Patra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-07-civil-line-thana-dry-cg10001_11052020234651_1105f_1589221011_549.jpg)
![FIR registered against concerned Patra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-07-civil-line-thana-dry-cg10001_11052020234651_1105f_1589221011_880.jpg)
पुलिस के मुताबिक, पाढ़ी ने पुलिस में शिकायत की थी कि पात्रा ने 10 मई को ट्वीट कर दो पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी पर कश्मीर मामले और वर्ष 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे तथा बोफोर्स घोटाला को लेकर झूठा आरोप लगाया था.
पाढ़ी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि दोनों पूर्व प्रधानमंत्री को किसी भी भ्रष्टाचार और दंगों से संबंधित मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है. जब देश कोविड-19 जैसी चुनौतियों से लड़ रहा है, ऐसे में इस तरह का ट्वीट करना ना केवल विभिन्न धार्मिक समूहों, समुदायों के बीच सद्भाव के लिए हानिकारक है, बल्कि इससे शांति भंग होने की भी आशंका है.
बता दें, मामला दर्ज कराने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के साथ मिलिंद गौतम, सुबोध हरितवाल, अशरफ हुसैन, और स्वप्निल मिश्रा मैजूद रहे.