ETV Bharat / state

कृषि कानून वापस नहीं लिया जा सकता, संशोधन के लिए तैयार: रामदास अठावले - मंत्री रामदास अठावले

सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने दिल्ली के सिंधु बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन पर कहा कि किसानों को सरकार के खिलाफ बहकाया जा रहा है. रामदास अठावले ने किसान आंदोलन पर कहा है कि लोकतंत्र में कानून वापस नहीं लिया जाता है, इसमें सुधार किया जाता है.

Minister Ramdas Athawale in jashpur
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 8:31 PM IST

जशपुर: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख और केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले एक दिन के जशपुर प्रवास पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कुनकुरी में अपनी पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद वे एक निजी कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस दौरान रामदास अठावले ने मीडिया से बात करते हुए किसान आंदोलन पर कहा कि लोकतंत्र में कानून वापस नहीं लिया जाता है, इसमें सुधार किया जाता है.

जशपुर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले

वापस नहीं होगा कानून

सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने दिल्ली के सिंधु बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन पर कहा कि किसानों को सरकार के खिलाफ बहकाया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा कानून को लेकर जारी किए स्थगन आदेश के बाद आंदोलन खत्म होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. सरकार चर्चा और सुझाव के मुताबिक कानून में संशोधन करने के लिए तैयार है, लेकिन कुछ किसान नेताओं के अड़ियल रवैये से नतीजा नहीं निकल पा रहा है. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में सिर्फ पंजाब और हरियाणा के किसान शामिल हैं. बाकि राज्यों से सरकार को भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने सिंधु बार्डर पर बैठे किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कानून वापस नहीं लिया जा सकता, लेकिन इसमें संशोधन के लिए सरकार तैयार है.

पढ़ें-न केस, न गिरफ्तारी, गुंडों से है कांग्रेस सरकार की यारी: रमन

राज्य सरकार बात करें

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के मुद्दे को लेकर चल रहे खिंचतान पर उन्होंने कहा कि सरकार कोई भी हो, उसका काम आम लोगों के हित में काम करना है. प्रदेश सरकार को आरोप प्रत्यारोप की जगह बातचीत का रास्ता अपनाना चाहिए. अगर कोई समस्या है तो प्रदेश सरकार उनसे संपर्क कर सकती है. वे केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर से चर्चा कर छत्तीसगढ़ की समस्या का समाधान निकालने को तैयार हैं.

सड़क को लेकर नीतिन गडकरी से करेंगे मुलाकात

मीडिया से चर्चा के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री अठावले ने कहा कि रांची से जशपुर तक दो लेन राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है. जबकि छत्तीसगढ़, झारखंड और महाराष्ट्र को जोड़ने वाली इस सड़क को फोरलेन होना चाहिए. इस विषय को लेकर वे जल्द ही केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात करेंगे.

जशपुर: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख और केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले एक दिन के जशपुर प्रवास पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कुनकुरी में अपनी पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद वे एक निजी कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस दौरान रामदास अठावले ने मीडिया से बात करते हुए किसान आंदोलन पर कहा कि लोकतंत्र में कानून वापस नहीं लिया जाता है, इसमें सुधार किया जाता है.

जशपुर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले

वापस नहीं होगा कानून

सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने दिल्ली के सिंधु बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन पर कहा कि किसानों को सरकार के खिलाफ बहकाया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा कानून को लेकर जारी किए स्थगन आदेश के बाद आंदोलन खत्म होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. सरकार चर्चा और सुझाव के मुताबिक कानून में संशोधन करने के लिए तैयार है, लेकिन कुछ किसान नेताओं के अड़ियल रवैये से नतीजा नहीं निकल पा रहा है. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में सिर्फ पंजाब और हरियाणा के किसान शामिल हैं. बाकि राज्यों से सरकार को भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने सिंधु बार्डर पर बैठे किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कानून वापस नहीं लिया जा सकता, लेकिन इसमें संशोधन के लिए सरकार तैयार है.

पढ़ें-न केस, न गिरफ्तारी, गुंडों से है कांग्रेस सरकार की यारी: रमन

राज्य सरकार बात करें

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के मुद्दे को लेकर चल रहे खिंचतान पर उन्होंने कहा कि सरकार कोई भी हो, उसका काम आम लोगों के हित में काम करना है. प्रदेश सरकार को आरोप प्रत्यारोप की जगह बातचीत का रास्ता अपनाना चाहिए. अगर कोई समस्या है तो प्रदेश सरकार उनसे संपर्क कर सकती है. वे केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर से चर्चा कर छत्तीसगढ़ की समस्या का समाधान निकालने को तैयार हैं.

सड़क को लेकर नीतिन गडकरी से करेंगे मुलाकात

मीडिया से चर्चा के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री अठावले ने कहा कि रांची से जशपुर तक दो लेन राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है. जबकि छत्तीसगढ़, झारखंड और महाराष्ट्र को जोड़ने वाली इस सड़क को फोरलेन होना चाहिए. इस विषय को लेकर वे जल्द ही केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात करेंगे.

Last Updated : Jan 14, 2021, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.