ETV Bharat / state

जशपुर: पर्यटन मंडल की एमडी ने किया पर्यटन स्थलों का निरीक्षण, सुंदरता देखकर हुई प्रभावित - जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की एमड इफ्फत आरा ने जशपुर जिले के बेल महादेव, पण्ड्रापाठ सहित अन्य पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया है. इस दौरान जशपुर की सुंदरता को देखकर उन्होंने कहा कि यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं है.

waterfall of Jashpur district
जशपुर जिले का खूबसूरत झरना
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 1:41 PM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की एमडी इफ्फत आरा ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को जशपुर जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिले के बेल महादेव पहाड़, चाय बागान सहित अन्य स्थानों को दौरा किया.

SD of Tourism Board Iftat Ara
पर्यटन मंडल की एसडी इफ्फत आरा ने किया निरीक्षण

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की एसडी इफ्फत आरा ने जिले पर्यटन को बढावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही जशपुर में पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए बेल महादेव, एथेनिक रिसाॅर्ट, नाशपाती बागान, सोगड़ा आश्रम, सारूडीह चाय बागान, पण्ड्रापाठ क्षेत्र में निर्माणाधीन काॅटेज भी पहुंची.

Tea garden of Jashpur district
जशपुर जिले का चाय बागान

पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं

इस दौरान इफ्फत आरा कहा कि जिले में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं हैं. पर्यटन के क्षेत्र में कैलाश गुफा, दमेरा, रानीदाह, गुल्लुफाॅल, दनगरी फाॅल, चायबागान आदि को संरक्षित करके पर्यटन के रूप में विकसित किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटन के संभावनाओं को देखते हुए निरीक्षण किया जा रहा है.

विधायक-कलेक्टर भी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान उनके साथ जशपुर विधायक विनय भगत, जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे, तहसीलदार कमलेश मिरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

घाटियों, वादियों, सहित चाय बागान भी जशपुर में

बता दें, जशपुर की हरी-भरी वादियां, खूबसूरत घाटियां और इसके दोनों ओर साल के ऊंचे-ऊंचे वृक्ष इसके प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाते हैं. जशपुर जिले में स्थित राजपुरी, रानीदाह, दनगरी, गुल्लू झरना, मदेश्वर पहाड़, दमेरा और किनकेल की घाटी, कैलाश गुफा, खुडियारानी गुफा, सारुडीह का चाय बागान और देशदेखा का नजारा मन को अपने सौंदर्य और अनोखेपन से भर देते हैं. वहीं ये भी माना जा रहा है कि जल्द ही जशपुर जिले में नए-नए पर्यटन स्थल विकसित होंगे.

जशपुर: छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की एमडी इफ्फत आरा ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को जशपुर जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिले के बेल महादेव पहाड़, चाय बागान सहित अन्य स्थानों को दौरा किया.

SD of Tourism Board Iftat Ara
पर्यटन मंडल की एसडी इफ्फत आरा ने किया निरीक्षण

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की एसडी इफ्फत आरा ने जिले पर्यटन को बढावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही जशपुर में पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए बेल महादेव, एथेनिक रिसाॅर्ट, नाशपाती बागान, सोगड़ा आश्रम, सारूडीह चाय बागान, पण्ड्रापाठ क्षेत्र में निर्माणाधीन काॅटेज भी पहुंची.

Tea garden of Jashpur district
जशपुर जिले का चाय बागान

पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं

इस दौरान इफ्फत आरा कहा कि जिले में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं हैं. पर्यटन के क्षेत्र में कैलाश गुफा, दमेरा, रानीदाह, गुल्लुफाॅल, दनगरी फाॅल, चायबागान आदि को संरक्षित करके पर्यटन के रूप में विकसित किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटन के संभावनाओं को देखते हुए निरीक्षण किया जा रहा है.

विधायक-कलेक्टर भी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान उनके साथ जशपुर विधायक विनय भगत, जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे, तहसीलदार कमलेश मिरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

घाटियों, वादियों, सहित चाय बागान भी जशपुर में

बता दें, जशपुर की हरी-भरी वादियां, खूबसूरत घाटियां और इसके दोनों ओर साल के ऊंचे-ऊंचे वृक्ष इसके प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाते हैं. जशपुर जिले में स्थित राजपुरी, रानीदाह, दनगरी, गुल्लू झरना, मदेश्वर पहाड़, दमेरा और किनकेल की घाटी, कैलाश गुफा, खुडियारानी गुफा, सारुडीह का चाय बागान और देशदेखा का नजारा मन को अपने सौंदर्य और अनोखेपन से भर देते हैं. वहीं ये भी माना जा रहा है कि जल्द ही जशपुर जिले में नए-नए पर्यटन स्थल विकसित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.