जशपुर: छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की एमडी इफ्फत आरा ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को जशपुर जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिले के बेल महादेव पहाड़, चाय बागान सहित अन्य स्थानों को दौरा किया.
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की एसडी इफ्फत आरा ने जिले पर्यटन को बढावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही जशपुर में पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए बेल महादेव, एथेनिक रिसाॅर्ट, नाशपाती बागान, सोगड़ा आश्रम, सारूडीह चाय बागान, पण्ड्रापाठ क्षेत्र में निर्माणाधीन काॅटेज भी पहुंची.
पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं
इस दौरान इफ्फत आरा कहा कि जिले में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं हैं. पर्यटन के क्षेत्र में कैलाश गुफा, दमेरा, रानीदाह, गुल्लुफाॅल, दनगरी फाॅल, चायबागान आदि को संरक्षित करके पर्यटन के रूप में विकसित किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटन के संभावनाओं को देखते हुए निरीक्षण किया जा रहा है.
विधायक-कलेक्टर भी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान उनके साथ जशपुर विधायक विनय भगत, जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे, तहसीलदार कमलेश मिरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
घाटियों, वादियों, सहित चाय बागान भी जशपुर में
बता दें, जशपुर की हरी-भरी वादियां, खूबसूरत घाटियां और इसके दोनों ओर साल के ऊंचे-ऊंचे वृक्ष इसके प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाते हैं. जशपुर जिले में स्थित राजपुरी, रानीदाह, दनगरी, गुल्लू झरना, मदेश्वर पहाड़, दमेरा और किनकेल की घाटी, कैलाश गुफा, खुडियारानी गुफा, सारुडीह का चाय बागान और देशदेखा का नजारा मन को अपने सौंदर्य और अनोखेपन से भर देते हैं. वहीं ये भी माना जा रहा है कि जल्द ही जशपुर जिले में नए-नए पर्यटन स्थल विकसित होंगे.