जशपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने ही विधायक और पदाधिकारियों पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. जशपुर ब्लॉक कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष राजेश भगत ने कांग्रेस के पदाधिकारियों से मोटी कमीशन लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं को निर्माण कार्य देने का आरोप लगाया है.
जशपुर विधायक विनय भगत पर आरोप
जशपुर विधायक विनय भगत पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी निर्माण कार्यों के आवंटन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की है. विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वादा किया था कि सरकारी निर्माण कार्य स्वीकृत होने पर कार्य उन्हीं को दिया जाएगा, लेकिन चुनाव जीतने के बाद अपना फैसला बदल दिया.
पढ़े:जशपुर : जंगली हाथी से ग्रामीण परेशान, छत पर तंबू लगाकर रहने को हैं मजबूर
सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी
आरोप है कि इन दिनों आरा में निर्माण कार्य स्वीकृत हुए हैं, जिसे मोटी रकम लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है. इस संदर्भ में 26 जुलाई को होने वाली बैठक में अगर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी इस शिकायत पर कोई कदम नहीं उठाते हैं, तो कांग्रेस के सारे कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफा देंगे.