ETV Bharat / state

जशपुर के जामुंडा दोहरे हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, सुपारी किलर जगदीश सिदार गिरफ्तार

जशपुर पुलिस ने जुलाई में हुए जामुंडा दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है. Jamunda double murder case पुलिस ने इस केस में सुपारी किलर जगदीश सिदार को गिरफ्तार किया है. jashpur crime news आरोपी को पकड़ने के लिए डीएसपी शेर बहादुर खान ने फेरी वाला का वेश धारण किया था. Jashpur killer Jagdish Sidar

Big action in double murder
दोहरे हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 11:37 PM IST

जशपुर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पूरे मामले की जानकारी पुलिस ने दी. Jamunda double murder case एसपी डी रवि शंकर ने बताया कि 9 जुलाई की रात लगभग 10 बजे कांसाबेल के दोकड़ा चौकी क्षेत्र में संदीप पन्ना और उसकी पत्नी द्रौपदी बाई की हत्या हुई थी. दोनों की हत्या गोली मारकर की गई थी. इस केस में पुलिस ने जांच शुरू की और पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. jashpur crime news जिसमें दर्शन राम, संदीप राम, शिवमंगल उर्फ बंदरा, कृष्णा दास, लखन उरांव और लालकुमार चौहान शामिल थे. लेकिन इस केस में जगदीश सिदार एवं जीतू चौहान फरार थे. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल बिछाया था. Jashpur killer Jagdish Sidar

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई: मुखबिरों ने पुलिस को सूचना दी कि जगदीश सिदार और जीतू चौहान गांव आए हुए हैं. सूचना पर,जगदीश सिदार को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने तगड़ी योजना बनाई. आरोपित की घेरा बंदी करने के लिए डीएसपी शेर बहादूर ने कंबल बेचने वाले का छद्म रूप धारण किया. फिर आरोपित के घर की रेकी की और उसकी उपस्थिति पक्की की. इसके बाद पुलिस टीम ने सादे ड्रेस में छापा मारकर जगदीश सिदार और जीतू चौहान को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: जशपुर में युवक की हत्या, टेंट हाउस में काम करता था युवक, पुलिस तफ्तीश में जुटी

कई बार जगदीश सिदार दे चुका था पुलिस को चकमा: एसपी रविशंकर ने बताया जगदीश सिदार को इससे पहले भी गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी. लेकिन,पुलिस के आने की भनक मिलते ही वह फरार हो जाया करता था. इसलिए,उसे पकड़ने के लिए इस तरह की योजना बनानी पड़ी. गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस ने एक पिकप,एक बाइक और दो मोबाइल जब्त किया है.

जशपुर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पूरे मामले की जानकारी पुलिस ने दी. Jamunda double murder case एसपी डी रवि शंकर ने बताया कि 9 जुलाई की रात लगभग 10 बजे कांसाबेल के दोकड़ा चौकी क्षेत्र में संदीप पन्ना और उसकी पत्नी द्रौपदी बाई की हत्या हुई थी. दोनों की हत्या गोली मारकर की गई थी. इस केस में पुलिस ने जांच शुरू की और पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. jashpur crime news जिसमें दर्शन राम, संदीप राम, शिवमंगल उर्फ बंदरा, कृष्णा दास, लखन उरांव और लालकुमार चौहान शामिल थे. लेकिन इस केस में जगदीश सिदार एवं जीतू चौहान फरार थे. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल बिछाया था. Jashpur killer Jagdish Sidar

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई: मुखबिरों ने पुलिस को सूचना दी कि जगदीश सिदार और जीतू चौहान गांव आए हुए हैं. सूचना पर,जगदीश सिदार को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने तगड़ी योजना बनाई. आरोपित की घेरा बंदी करने के लिए डीएसपी शेर बहादूर ने कंबल बेचने वाले का छद्म रूप धारण किया. फिर आरोपित के घर की रेकी की और उसकी उपस्थिति पक्की की. इसके बाद पुलिस टीम ने सादे ड्रेस में छापा मारकर जगदीश सिदार और जीतू चौहान को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: जशपुर में युवक की हत्या, टेंट हाउस में काम करता था युवक, पुलिस तफ्तीश में जुटी

कई बार जगदीश सिदार दे चुका था पुलिस को चकमा: एसपी रविशंकर ने बताया जगदीश सिदार को इससे पहले भी गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी. लेकिन,पुलिस के आने की भनक मिलते ही वह फरार हो जाया करता था. इसलिए,उसे पकड़ने के लिए इस तरह की योजना बनानी पड़ी. गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस ने एक पिकप,एक बाइक और दो मोबाइल जब्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.