ETV Bharat / state

बीजेपी नेताओं को ढूंढने का अभियान चलाएगी महिला कांग्रेस

पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों के विरोध में जशपुर में महिला कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान महंगाई के मुद्दे को लेकर हंगामा मचाने वाले बीजेपी नेताओं को ढूंढने के लिए अभियान अभियान चलाया जाएगा.

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 7:33 PM IST

mahila-congress-protest-against-rising-inflation-in-jashpur
महिला कांग्रेस प्रदर्शन जशपुर

जशपुर: जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने सोमवार को पेट्रोलियम पदार्थों के आसमान छूती कीमतों और बेकाबू होती महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपीए सरकार के दौरान महंगाई के मुद्दे को लेकर हंगामा मचाने वाले बीजेपी नेताओं को ढूंढने के लिए अभियान अभियान चलाने का निर्णय भी लिया. इस दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हल्ला बोला.

जशपुर में बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

चरम पर मंहगाई

देश में पेट्रोल डीजल सहित अन्य खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में जशपुर जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने जिला महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला. इस अवसर पर महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव आरती सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई से राहत देने की जगह बहाने बना रही है. अच्छे दिन का वादा कर सत्ता में आई बीजेपी नेताओं को आम जनता की मुश्किलों से कोई वास्ता नहीं है. बीजेपी सिर्फ अपने एजेंडे को लेकर आगे बढ़ रही है.

मोदी राज के अच्छे दिन में पेट्रोल ₹100 पार पहुंच गया: कांग्रेस


गायब भाजपा नेताओं को ढूंढेंगे

महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष किरण कांत सिंह ने कहा कि रसोई गैस सहित जरूरी राशन सामान दवाई की कीमत पिछले तमाम रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत बीजेपी के आला नेता यूपीए सरकार के शासनकाल में ₹55 लीटर पेट्रोल होने पर आसमान को सिर पर उठा लिया करते थे. गले में प्याज की माला, बैलगाड़ी से यात्रा करने के तमाम हथकंडे अपनाए थे. अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के राज में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है, लेकिन यह सभी बीजेपी नेता गायब हो चुके हैं. अब इन्हें ढूंढकर जनता के दर्द का एहसास कराना आवश्यक है.

जशपुर: जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने सोमवार को पेट्रोलियम पदार्थों के आसमान छूती कीमतों और बेकाबू होती महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपीए सरकार के दौरान महंगाई के मुद्दे को लेकर हंगामा मचाने वाले बीजेपी नेताओं को ढूंढने के लिए अभियान अभियान चलाने का निर्णय भी लिया. इस दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हल्ला बोला.

जशपुर में बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

चरम पर मंहगाई

देश में पेट्रोल डीजल सहित अन्य खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में जशपुर जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने जिला महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला. इस अवसर पर महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव आरती सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई से राहत देने की जगह बहाने बना रही है. अच्छे दिन का वादा कर सत्ता में आई बीजेपी नेताओं को आम जनता की मुश्किलों से कोई वास्ता नहीं है. बीजेपी सिर्फ अपने एजेंडे को लेकर आगे बढ़ रही है.

मोदी राज के अच्छे दिन में पेट्रोल ₹100 पार पहुंच गया: कांग्रेस


गायब भाजपा नेताओं को ढूंढेंगे

महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष किरण कांत सिंह ने कहा कि रसोई गैस सहित जरूरी राशन सामान दवाई की कीमत पिछले तमाम रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत बीजेपी के आला नेता यूपीए सरकार के शासनकाल में ₹55 लीटर पेट्रोल होने पर आसमान को सिर पर उठा लिया करते थे. गले में प्याज की माला, बैलगाड़ी से यात्रा करने के तमाम हथकंडे अपनाए थे. अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के राज में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है, लेकिन यह सभी बीजेपी नेता गायब हो चुके हैं. अब इन्हें ढूंढकर जनता के दर्द का एहसास कराना आवश्यक है.

Last Updated : Feb 22, 2021, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.