जशपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाओ के लिए रायगढ़-जशपुर लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ की राशि देने कीअनुशंसा की है. इसके साथ ही उन्होंने ने अपने एक माह का वेतन देने की घोषणा की है.
![loksabha-mp-gomti-sai-gave-one-month-salary-with-1-crore-in-prime-minister-relief-fund](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-sansand-cg10014_29032020220422_2903f_1585499662_607.jpg)
कोरोना संकट से निपटने के लिए राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ रूपए दिए जाने के बाद अब रायगढ़ जशपुर लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय ने अपने एक माह के वेतन के साथ सांसद मद से 1 करोड़ की राहत राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की अनुशंसा की है.
लोकसभा सांसद गोमती साय ने कहा है कि इस कोरोना वायरस महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है, जिससे बचाओ के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा की हमे सजग ओर सचेत रहने की जरूरत है.